img-fluid

Black Fungus ने पसारे पैर, 26 राज्‍यों में 20 हजार मरीजों का चल रहा इलाज, इंजेक्‍शन का अभाव

June 01, 2021

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के साथ ही ब्‍लैक फंगस (Black Fungus) या म्‍यूकरमाइकोसिस बीमारी भी पैर पसार रही है। सीधे मस्तिष्‍क को प्रभावित करने वाली यह बीमारी अब देश के 26 राज्‍यों तक में फैल चुकी है। जानकारी के अनुसार पूरे देश में इस समय इसके लगभग 20 हजार मरीज इलाज करा रहे हैं। लेकिन बड़ी समस्‍या इसके इलाज में इस्‍तेमाल होने वाले इंजेक्‍शन की कमी की है। इसकी इतनी कमी है कि कुल मांग के 10 फीसदी के बराबर भी इंजेक्‍शन उपलब्‍ध नहीं हैं।

वहीं केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों को एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30,100 शीशियां या वायल आवंटित की हैं। एम्फोटेरिसिन-बी का इस्तेमाल म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) के इलाज में किया जाता है। इस बीमारी को ब्लैक फंगस के नाम से भी जाना जाता है जो नाक, आंख, साइनस और कई बार मस्तिष्क को बुरी तरह प्रभावित करती है।

गौड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों और केंद्रीय संस्थानों को आज एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30,100 शीशियां आवंटित की गईं।’ सरकार ने नए आवंटन के तहत महाराष्ट्र (Maharashtra) को सबसे ज्यादा 5,900 और गुजरात को 5,630 शीशियां उपलब्ध कराई हैं।



आंध्र प्रदेश को 1,600, मध्य प्रदेश को 1,920, तेलंगाना को 1,200, उत्तर प्रदेश को 1,710, राजस्थान को 3,670, कर्नाटक को 1,930 और हरियाणा को भी 1,200 अतिरिक्त शीशियां दी गई हैं। पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों को एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 29,250 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की थीं।वहीं देश में अभी 1 लाख के आसपास एम्फोटेरिसिन-बी की उत्‍पादन क्षमता है। अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, दादरा नागर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम और नगालैंड को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में ब्‍लैक फंगस के मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

बेंगलुरु (Bengaluru) के मणिपाल अस्पताल के डॉ. रघुरात हेगड़े ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि ब्लैक फंगस से पीडि़त मरीजों की जान बचाने के लिए ऑपरेशन करना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी उनकी जान नहीं बच पा रही है। वे अब तक कई मरीजों की आंख निकाल चुके हैं। कुछ मरीज शुरुआती लक्षण दिखने के बाद अस्‍पताल में भर्ती होते हैं । लेकिन समय पर दवा और इंजेक्‍शन (injection) नहीं मिलने पर उनकी जान चली जाती है।

Share:

आज इन्दौर में सिर्फ तीनों ड्राइव इन पर ही लगेगी कोरोना वैक्सीन

Tue Jun 1 , 2021
सुविधाजनक वैक्सीनेशन सेंटर को बंद करवा देने की शर्मनाक राजनीति भी उजागर इंदौर।  स्वास्थ्य विभाग (Health Department) आज अपना सामान्य टीकाकरण अभियान ही चलाएगा, जिसमें कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी। सिर्फ तीन ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) जो आज से शुरू किए जा रहे हैं, वहीं पर 1200 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने का लक्ष्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved