नोएडा। उत्तरप्रदेश (UP) के गांव में शाम के समय सूरज ढलते ही डीजे (DJ) और नगाड़े बजाए जाएंगे। जितनी तेज आवाज में मुमकिन हो डीजे पर गाने बजाए जाएंगे, इन पर किसी का प्रतिबंध नहीं रहेगा, बल्कि प्रशासन की भी अनुमति होगी।
बता दें कि इस समय सूबे के कई इलाकों में पिछले साल की तरह टिड्डियों (Locusts)का दल सक्रिय हो गया है जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। इसी को देखते हुए यह आदेश गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिला प्रशासन ने जारी किया है। इसके साथ ही मशालें भी जलाई जाएंगी। टीन के डिब्बे भी जोर-जोर से बजाए जाएंगे। नगाड़े और थाली बजाने के निर्देश भी दिए गए हैं। टिड्डियों के संभावित हमलों को देखते हुए यह तैयारी की जा रही है. बीते साल भी जून में ही लाखों टिड्डियों (Locust) के दल ने खेतों पर हमला किया था. टिड्डियों और उनके अंडों को भी कैसे खत्म किया जाए यह उपाय भी जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों को बताए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved