उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री उज्जैन जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव (Higher Education Minister Kovid of Ujjain district -19 In-charge Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में आज बृहस्पति भवन में उज्जैन शहर के विभिन्न व्यापारी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 infection) की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइंस को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा व्यापारियों को विभिन्न प्रतिबन्धों की जानकारी दी गई ।बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया , विधायक पारस जैन ,कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल एवं नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल मौजूद थे.
बैठक में चर्चा के दौरान सभी व्यापारी संगठनों द्वारा आश्वासन दिया गया कि शहर के सभी व्यापारी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे हर उपाय का समर्थन करते हैं । साथ ही वे राज्य शासन की गाइड लाइन के अनुसार 50 प्रतिशत दुकानें खोलने के निर्णय का स्वागत करते हैं . बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ,सांसद एवं विधायक द्वारा व्यापारी संघ द्वारा किए गए सहयोग के आश्वासन पर आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने राज्य शासन व जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी व्यापारियो से आग्रह किया कि वे स्वयम मास्क पहने तथा मास्क पहनने वाले व्यक्ति को ही सामग्री का विक्रय करें । कलेक्टर ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से उज्जैन जिला शीघ्र ही कोरोना संक्रमण से मुक्त होगा . बैठक में दौलतगंज , फ्रीगंज, नई सड़क, छत्री चौक व पटनी बाजार के सभी व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved