• img-fluid

    चीन ने ग्वांगदोंग में यात्रा पर फिर से लगाए प्रतिबंध, कोरोना की जांच कराना अनिवार्य

  • May 31, 2021

    बीजिंगः चीन ने दक्षिणी प्रांत ग्वांगदोंग (Guangdong) में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को यात्रा प्रतिबंध (Travel restrictions) फिर से लागू कर दिए. चीनी प्राधिकारियों ने घोषणा की कि ग्वांगदोंग से जाने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस संबंधी जांच कराना अनिवार्य होगा.

    हांगकांग (Hong Kong) की सीमा से सटे ग्वांगदोग में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं और ये लोग घरेलू स्तर पर ही संक्रमित हुए हैं. ग्वांगदोंग में संक्रमण के नए मामले दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम हैं, लेकिन इन मामलों ने चीनी प्राधिकारियों को सचेत कर दिया, जिन्हें लगा था कि बीमारी अब काबू में है.



    सड़कों पर ट्रक चालकों के लिए जांच बनाए जाएंगे टेस्ट सेंटर
    केंद्र प्रांतीय सरकार(Central provincial government) ने घोषणा की कि विमान, ट्रेन, बस या निजी कार से सोमवार रात 10 बजे के बाद ग्वांगदोंग से जाने वाले लोगों को पिछले 72 घंटे में कराई गई जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी. उसने कहा कि मुख्य सड़कों पर ट्रक चालकों के लिए जांच केंद्र बनाए जाएंगे.

    मार्च में संक्रमण के काबू में आने की थी घोषणा
    इस बीच, ग्वांगझोउ ने 21 मई को स्थानीय स्तर पर संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सामूहिक जांच कराने के आदेश दिए. सरकार ने बताया कि पिछले बुधवार से सात लाख लोगों की जांच की जा चुकी है. देश में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (ruling communist party) ने मार्च में संक्रमण के काबू में होने की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुख्यभूमि में संक्रमण के 91,099 मामले सामने आए हैं और 4,636 लोगों की मौत हुई है.

    Share:

    Ajay Devgn ने खरीद लिया Amitabh Bachchan से भी महंगा घर! कीमत सुनकर चकरा जाएगा सिर

    Mon May 31 , 2021
    मुबंई। बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की रॉयल लाइफस्टाइल से सब वाकिफ हैं। अब खबर आई है कि अजय ने हाल ही में मुंबई में अपना नया घर खरीद लिया है। साल 1991 में आई फिल्‍म ‘फूल और कांटे’ से अपना फ़िल्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved