वेंलिंगटन। न्यूजीलैंड के कैंटरबरी क्षेत्र (Canterbury Region of New Zealand)में आई लगातार हुई तेज बारिश (heavy rain) के बाद स्थिति गंभीर (Situation critical) हो गई है। इस क्षेत्र में आई भयंकर बाढ़ (widespread flooding) के बाद सैकड़ों लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। इसके लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर स्टेट इमरजेंसी की घोषणा (State Emergency Declaration) की है। प्रशासन का कहना है कि यहां के कुछ इलाकों में तो 40 सेंटीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग (weather department) ने सोमवार शाम तक इलाके में तेज बारिश की आशंका के मद्देनजर लोगों को चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग (weather department) मुताबिक शाम के बाद हालात में कुछ सुधार की संभावना है।
इलाके में आई बाढ़ के बाद लोगों को यहां से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सेना की मदद ली गई थी। सेना की मदद से करीब 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved