• img-fluid

    मध्य प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन

  • May 31, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के 60 वर्षीय पूर्व नेता लक्ष्मीकांत शर्मा का आज सोमवार रात  को कोरोना के चलते निधन होगया। शर्मा सिरोंज से निर्वाचित मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व सदस्य थे। 


    कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की हालत नाजुक बनी हुई थी। वे राजधानी के निजी अस्पताल चिरायु में भर्ती थे। वे 11 मई को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उन्हे वेंटिलेटर बेड पर उपचार चल रहा था।
    शर्मा पहली बार वर्ष 1993 में 10वीं विधानसभा में पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद वे वर्ष 1998, 2003 और 2008 में सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक बनते रहे। लगातार चार बार विजयी शर्मा उमा भारती के कार्यकाल में राज्यमंत्री बनाए गए थे। इस दौरान वे खनिज और जनसंपर्क विभाग के मंत्री रहे। बाबूलाल गौर की सरकार में उन्हें खनिज और संस्कृति मंत्री बनाया गया। वहीं शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वे उच्च शिक्षा मंत्री बनाए गए थे। वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकिट ना देकर उनके छोटे भाई उमाकांत शर्मा को टिकट दिया था और अब वे ही वहां से विधायक हैं।

    Share:

    इंदौर में देशी एवं विदेशी शराब दुकाने खुलेगी

    Mon May 31 , 2021
    इंदौर। एक जून से इन्दौर ज़िले के समस्त देशी एवं विदेशी शराब (wine shops) की फुटकर विक्रेता की दुकानों एवं भांग, भांगगोटा तथा तथा मिठाई के दुकानो का संचालन प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। दूसरी ओर किराना दुकान (grocery store) केवल 12 बजे तक खुली रह सकेंगी।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved