img-fluid

देश के सर्वांगीण विकास वाले अभेद्य दुर्ग की नींव है Modi सरकार

May 30, 2021

  • 7 सालों में देश ने अनेक सकारात्मक बदलाव प्रत्यक्ष रूप से देखे हैं

शिवराज सिंह चौहान

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central Government) के दूसरे कार्यकाल का दूसरा साल आज पूरा हो रहा है। सात साल की इस सरकार (Government)को वर्ष, महीने, सप्ताह, दिन या घंटे तो दूर, एक-एक सेकंड के सूत्र से भी गिना जा पाना संभव ही नहीं, बल्कि ऐसा करना इसके साथ अन्याय होगा। वजह इन सात सालों की वो परतें हैं, जिनके कण-कण में अनगिनत उपलब्धियां और जनसेवा तथा देशप्रेम का अभूतपूर्व जज्बा समाया हुआ है। पिछले सात सालों में हमारे देश ने अनेक क्रांतिकारी और सकारात्मक बदलाव प्रत्यक्ष रूप से देखे हैं।
ये क्रम आज भी जारी है। और वो भी कुछ इस तरह की उम्मीदों तथा जरूरतों के अनुरूप प्रयासों के इस स्थायित्व ने सारी दुनिया को हैरत के साथ भारत की तरफ देखने पर विवश कर दिया। इस अवधि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जितनी उपलब्धियां गिनाई जाएं, वह कम हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, राममंदिर के निर्माण के लिए रास्ता प्रशस्त करना और अदालत के निर्णय पर शांति के साथ सफलता से क्रियान्वयन का मामला हो या फिर समान नागरिक संहिता की दिशा में मोदी सरकार के बढ़ते कदम इस राष्ट्र की अस्मिता के गौरव को कायम रखने में सफल सिद्ध हुए हैं।
इस लोक कल्याणकारी शासन पद्धति ने जहां उज्ज्वला योजना के जरिये महिलाओं को धुएं और घुटन से मुक्ति दिलाई, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों की आबादी को छत का अधिकार भी दिलाया। मोदी सरकार ने काले धन पर अंकुश और जीएसटी सहित निर्यात में वृद्धि के सफल प्रयास कर इस दिशा में सुधार कर दिखाया।
कोरोना के इस आपदा काल में भारत यदि भारी तबाही से खुद को बचा सका है तो इसका बड़ा श्रेय मोदी जी के पहले कार्यकाल में शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान को दिया जा सकता है। गांधीजी ने यदि स्वच्छता पर जोर दिया था तो इसे संयोग ही कहेंगे कि गुजरात के ही एक दूसरे सपूत नरेंद्र मोदी ने इस सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया। दृढ़ता से काम करने की मोदी जी की आदत का ही यह परिणाम हुआ कि दुनिया में जब कोरोना कहर बरपा रहा था तब देश में एक लंबा लॉकडाउन लगाकर देश को इस अज्ञात बीमारी से लडऩे के लिए तैयार कर लिया। कोरोना की दूसरी लहर पूरी दुनिया में ही भयावह तस्वीर लेकर आई। हमारा देश भी इससे अछूता नहीं रहा लेकिन यह मोदी जी के सफल नेतृत्व का परिणाम रहा कि भारत अब इस पर काबू पाता जा रहा है।
ये उपलब्धियां तो एक मिसाल मात्र हैं। पहले के पांच और वर्तमान के दो साल का भारत इस तरह के अनगिनत गौरवमयी तथा सार्थक सोपानों का गवाह बन चुका है। विकास तथा विश्वास का यह क्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी तथा व्यापक कल्याण वाली सोच के चलते ही संभव हो सका है। मोदीजी के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार आगे बढ़ेगा, यह विश्वास व्यक्त करने में मुझे रंच मात्र भी संदेह नहीं है। देश के वैश्विक गौरव का पर्याय बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे कार्यकाल के सफल दो वर्ष पूरे होने पर शुभकामना देकर हम सभी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
लेखक मप्र शासन के मुख्यमंत्री है।

Share:

ब्लड शुगर लेवल बिगड़ जानें से इन गंभीर समस्‍याओं का बढ़ जाता है खतरा

Sun May 30 , 2021
शरीर सही ढंग से चले इसके लिए ब्लड शुगर का नियंत्रित होना बहुत जरूरी है। ब्लड शुगर लेवल ज्यादा होने को डायबिटीज भी कहा जाता है। ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) बिगड़ जाने पर कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि ज्यादा या कम ब्लड शुगर होने पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved