img-fluid

Acer ने Chromebook की नई लाइनप के तहत चार लैपटॉप किये लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स

May 30, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Acer ने चार नई Chromebook लॉन्च किये हैं जो कई फीचर्स से लैस हैं। नई लाइनअप में , Chromebook 314, Chromebook 317, Chromebook 514 और Chromebook Spin 713 शामिल हैं। 513 और 713 मॉडल्स के Enterprise वेरिएंट्स भी लॉन्च किए गए हैं। इन क्रोमबुक्स को Intel के साथ-साथ Mediatek प्रोसेसर के साथ भी लॉन्च किया गया हैं। सभी के स्पेसिफिकेशन्स एक-दूसरे से अलग हैं और जैसा कि हमने बताया, चारों अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं, जो 269.99 डॉलर से शुरू होती है और 999 डॉलर तक जाती है। हर मॉडल में टचस्क्रीन सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, बैकलिट कीबोर्ड जैसे प्रीमियम और अतिरिक्त फीचर्स वाले अलग-अलग वेरिएंट्स शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं

कीमत
Acer ने एक वर्चुअल इवेंट में अपनी नई लैपटॉप रेंज की घोषणा की और इनमें चार नए क्रोमबुक भी शामिल थे। कंपनी ने ट्विटर हैंडर के जरिए इन चारों क्रोमबुक की घोषणा की। Acer Chromebook 314 को 269.99 डॉलर (लगभग 15,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है और इसकी सेल जुलाई में होगी। Chromebook 317 की शुरुआती कीमत 379.99 डॉलर (लगभग 27,500 रुपये) रखी गई है। Chromebook 514 को 599.99 डॉलर (लगभग 43,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, सबसे महंगा मॉडल Chromebook 713 है, जिसकी शुरुआती कीमत 699 डॉलर (लगभग 50,500 रुपये) है। क्रोमबुक 317 को जून और क्रोमबुक 514 को अगस्त में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। क्रोमबुक 713 की सेल Bestbuy के जरिए अमेरिका में शुरू हो चुकी है।



Acer Chromebook 314 फीचर्स
Acer Chromebook 314 में 14-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो इसे कॉम्पेक्ट बनाता है। इसमें MediaTek का MT8183 प्रोसेसर दिया गया है। कम कीमत होने की एक वजह यह भी हो सकती है कि इसमें इंटेल के बजाय मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। नई क्रोमबुक 8GB रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस क्रोमबुक में 15 घंटों का बैटरी बैकअप मिलेगा। क्रोमबुक होने के नाते इसमें Chrome OS मिलता है, जो Google Play और लाखों Android ऐप्स सपोर्ट करता है। इसमें आप अपने Android स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसों को आसानी से कनेक्ट और सिंक कर सकते हैं। क्रोमबुक 314 में USB-C पोर्ट और 802.11ac Wi-Fi सपोर्ट मिलता है। यह ब्लूटूथ 5.0 से लैस आता है और इसमें 720p HDR वेबकैम भी दिया गया है।

Acer Chromebook 317 फीचर्स
Acer Chromebook 317 का डिस्प्ले 17.3-inch का है, जो इसे खबर लिखने तक दुनिया का सबसे बड़ी स्क्रीन वाला क्रोमबुक बनाता है। डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन FHD है और इसमें टच सपोर्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इस क्रोमबुक में Intel का नया Jasper Lake CPU दिया गया है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB eMMC स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें एक कार्ड स्लॉट भी मिलता है। क्रोमबुक दो USB-A पोर्ट और दो USB-C पोर्ट्स के साथ आती है। इसमें Wi-Fi 6 भी मिलता है। इसका एक वेरिएंट बैकलिट कीबोर्ड के साथ भी आता है।

Acer Chromebook 514 फीचर्स
14-inch स्क्रीन साइज़ के साथ आने वाले क्रोमबुक 514 Intel के 11th Gen Tiger Lake प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB NVMe SSD स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। डिस्प्ले के HD और FHD विकल्प हैं और यह टच सपोर्ट के विकल्पों के साथ आते हैं। इस क्रोमबुक में Wi-Fi 6, DTS Audio और MicroSD कार्ड स्लॉट भी मिलता है। नया क्रोमबुक थंडरबोल्ट टेक्नोलॉजी से लैस दो USB-C पोर्ट और एक HDMI पोर्ट के साथ आता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के ऑप्शन भी मिलता है, जिसे कीबोर्ड के नीचे दाईं ओर सेट किया गया है।

Acer Chromebook Spin 713 फीचर्स
13.5 इंच के क्रोमबुक 713 में 2-इन-1 फॉर्म फैक्टर है, जिसका मतलब है कि आप इसे नोटबुक और टैबलेट दोनों मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें IPS डिस्प्ले पैनल मिलता है। पावर के लिए Intel के 11th Gen Tiger Lake प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और यह Intel Iris XE ग्राफिक्स से लैस आता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। नए क्रोमबुक में थंडरबोल्ट 4 पोर्ट भी है।

डिवाइस को 16GB तक रैम और 256GB तक NVMe SSD के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें Wi-Fi 6, USI सपोर्ट और DTS Audio फीचर शामिल हैं। Chromebook 713 में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, USB-A 3.0, दो USB-C पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक माइक्रोफोन/हेडफोन कॉम्बो जैक शामिल है। कीबोर्ड बैकलिट है और टचपैड ग्लास से बना है। इसमें एक टचस्क्रीन विकल्प भी मिलता है।

Share:

Xiaomi के स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर वाले इस फोन को कम कीम में खरीदने का मौका, जानें ऑफर व फीचर्स

Sun May 30 , 2021
आप भी अच्‍छा स्‍मार्टफोन खदीने का सोंच रहें तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है । Amazon पर मोबाइल सेविंग डेज़ (Mobile Saving Days) का आज (30 मई) आखिरी दिन है। अमेज़न की इस सेल में शियोमी के हाल ही में लॉन्च हुए Mi 10i 5G पर बेहतरीन डील दी जा रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved