भाजपाइयों ने फिर तोड़े कोरोना के नियम…
इंदौर। जिला प्रशासन (District administration) ने शादी-ब्याह (marriage) पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन कल एक भाजपा नेता (BJP leader) ने केवल सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का सरेआम उल्लंघन किया, बल्कि लोगों को इक_ा कर भोजन बंटवा डाला।
मोदी सरकार (Modi government) के 7 साल पूरे होने की खुशी में भाजपा नेताओं को कोरोना के नियम का जरा-भी ध्यान नहीं रहा। शहर में भले ही मरीजों की संख्या कम हो गई हो, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कल वार्ड क्रमांक 46 में भाजपा नेता पंकज जाटव पंचम की फैल में लोगों को भोजन बांटने पहुंचे तो वहां लोगों की लंबी-लंबी कतार लग गई और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन तक नहीं किया। एक समय तो ऐसी स्थिति बन गई कि लोगों को संभालना मुश्किल हो गया।
सांसद बोले-100 साल की सबसे बड़ी चुनौती से निपटे
मोदी सरकार (Modi government) के सात साल पूरे होने पर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने कहा कि 100 साल में सबसे बड़ी चुनौती मोदी सरकार ने झेली है और देश के लोगों को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि चीन का सामना मोदी ने किया। कोरोना से लड़ाई लड़ते हुए मात्र 9 महीने में दो वैक्सीन बनाई। लालवानी ने कहा कि इस साल के आखिर तक बच्चों का टीका भी लगेगा और सभी भारतीयों को टीके लग जाएंगे। तीसरी लहर के बारे में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का ध्यान इस ओर है और अगर लहर आई भी तो उससे निपटने की तैयारी सरकार ने कर ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved