img-fluid

एक जून से Google और Youtube से जुड़े इन नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव, जानें क्‍या होगा आप पर असर

May 30, 2021

नई दिल्‍ली। एक जून 2021 से तकनीकी जगत में काफी बदलाव होने जा रहा है। दरअसल गूगल अब अपने एप्लिकेशन Google photos के लिए अब फ्री स्टोरेज(free storage) को बंद करने जा रहा है. गूगल फोटोज(Google photos) दुनिया में लाखों करोड़ों यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. अगले महीने से Google अब आपको 15 जीबी क्लाउड स्टोरेज फ्री (15 GB cloud storage free) देगा, जिसमें Google के सारे प्रोडक्ट्स के लिए समान स्पेस मिलेगा.
Google पर अब आपको 15 GB से ज्यादा स्पेस के लिए आपको गूगल के Google One का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. इसमें आपको 100 GB की स्टोरेज के लिए स्टोरेज स्पेस 130 रुपये हर महीने या सालाना आधार पर 1,300 रुपये करना पड़ेगा.ऐसे में अगर आप अपने मेमोरी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको अपने पुरानी मेमोरीज को बचाए रखने के लिए उनको डाउनलोड कर के अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव करना पड़ेगा.



यूट्यूब से कमाई पर देना पड़ेगा टैक्स
आजकल यूट्यूब पर वीडियो कंटेंट बनाकर पैसे कमाना कई लोगों का अपने रोजमर्रा के खर्चे को पूरा करने का ज़रिया बन गया है. ऐसे लोगो के लिए एक बुरी खबर है, अब आपको यूट्यूब पर होने वाली कमाई पर टैक्स देना पड़ेगा.
असल में यूट्यूब ने USA के बाहर के यूट्यूब क्रिएटर्स से अब टैक्स वसूलने का फैसला लिया है. वैसे इसमें आपको राहत वाली बात ये है कि टैक्स केवल आपको US सिटीजन के व्यूज पर ही टैक्स देना पड़ेगा. यूट्यूब के इस पालिसी की शुरुआत 1 जून 2021 से हो जाएगी.

itel के सस्ते स्मार्टफोन 1 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध
सस्ते स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Itel ने Reliance Jio के साथ पार्टनरशिप में अपने स्मार्टफोन A23 Pro 4G को शानदार डील में खरीदने का मौका दे रहा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन डील के तहत जियो यूज़र इसे 3,899 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन के खरीद पर 3 हज़ार रुपये के रिचार्ज बेनिफिट भी ऑफर भी मिलेगा, यह रिचार्ज बेनिफिट यूज़र्स को कई वॉचर्स के रूप में मिलेगा.
आपको इस रिचार्ज प्लान को रिडीम करने के लिए पहले अपने जियो नंबर को 249 रुपये या इससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज कराना होगा. आप इस स्मार्टफोन को 1 जून 2021 से रिलायंस डिजिटल स्टोर, MyJio स्टोर, Reliancedigital.इन और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है.

लॉन्च हो सकता है Battlegrounds Mobile India
भारत में PUBG बैन होने के बाद इसके दुबारा एंट्री की प्रतीक्षा भारत में करोड़ो मोबाइल गेम प्रेमी कर रहे है. PUBG की डेवलपर कंपनी ने इस गेम एक भारतीय वर्जन Battlegrounds Mobile India को ला रही है. लॉन्च से पहले ही यह गेम PUBG फैंस के बीच पॉपुलर हो गया है. इस गेम को फ़िलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. अब इस गेम की लॉन्चिंग की तयारी चल रही है, और IGN इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इंडस्ट्री के इनसाइडर ने हिंट दिया है कि Krafton गेम को 18 जून को रिलीज करने की तैयारी में है.

Share:

बिहार में अमानवीयता: अस्‍पताल से कोरोना मरीज के शव को JCB में डाल दफनाने ले गया प्रशासन

Sun May 30 , 2021
पूर्णिया। कोरोना (Corona) काल में न सिर्फ रिश्ते-नाते कमजोर हुए हैं बल्कि आए दिन इससे जुड़ी संवेदनहीनता की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) में अमानवीयता का मामला सामने आया है जहां कोरोना से मृत (Corona Death) व्यक्ति के शव को जेसीबी मशीन (JCB Machine) से दफनाने के लिए ले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved