img-fluid

आर अश्विन तोड़ सकते है मुरलीधरन का टेस्ट क्रिकेट का यह बड़ा रिकार्ड: ब्रैड हॉज

May 29, 2021

 

नई दिल्ली । टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान श्रीलंका (Srilanka) के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralitharan) के नाम पर है. मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैच खेलकर 800 विकेट अपने नाम किए हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न (Former Australian spinner Shane Warne) हैं, जिन्होंने 708 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत (India) के स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं, जिनके नाम 619 विकेट हैं. टॉप तीन में तीनों स्पिनर. मुथैया मुरलीधरन का ये रिकार्ड हाल फिलहाल कोइ तोड़ पाएगा, ऐसा लगता तो नहीं.  इस वक्त जो खिलाड़ी खेल रहे हैं, उसमें सबसे आगे इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन हैं. जो अब तक 614 विकेट ले चुके हैं. वे भी अब लगता नहीं कि ज्यादा दिन क्रिकेट खेल पाएंगे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के ही पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉज ने कहा है कि भारत (India)  के रविचंद्र्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मुरलीधरन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं. हालांकि अश्विन के 78 टेस्ट मैचों में 409 विकेट लिए हैं और वह मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट से अभी 391 विकेट पीछे हैं. ब्रैड हॉग ने कहा है कि अश्विन अभी 34 वर्ष के हैं और मेरे ख्याल से वह 42 साल की उम्र तक टेस्ट खेल सकते हैं. उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आ सकती है लेकिन गेंदबाजी में वह दिन-प्रतिदिन उभर रहे हैं. वह कम से कम 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट तो लेंगे. हो सकता है कि वह मुरलीधरन के 800 विकेट के रिकॉर्ड को भी तोड़ दें.


ब्रैड हॉग ने टाइम्स नाउ ने कहा कि इसके पीछा का कारण यह है कि वह अच्छे हैं और उनमें इसकी क्षमता है. अश्विन की विकेट लेने की भूख बढ़ती जा रही है. वह इंग्लैंड के वातावरण में ढलने के लिए काउंटी क्रिकेट में भी खेले हैं जिसके कारण अश्विन हाल के दिनों में सफल क्रिकेटर बने हैं. ब्रैड हॉग ने मैदान पर अश्विन को एक शतरंज के खिलाड़ी की तरह का कहा और पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने जो पराक्रम दिखाया उसकी सराहना की.  हॉग ने कह कि अश्विन के खिलाफ आप कभी भी रन नहीं बनाने की सोच सकते हैं. वह ऐसे गेंदबाज हैं जिसके खिलाफ आप खेलना चाहेंगे क्योंकि आपको पता रहेगा कि अश्विन के खिलाफ खेलने से आपका अच्छा टेस्ट होगा. मेरे ख्याल से मैदान के अंदर वह शतरंज के एक खिलाड़ी की तरह हैं. भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में अश्विन ने जो पराकम दिखाया उसके बाद मैं अश्विन का काफी सम्मान करता हूं. उनके खिलाफ खेलना मेरा सौभाग्य था. वह शानदार गेंदबाज हैं. हॉग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट, 120 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं. हॉग ने कहा कि अश्विन भले ही फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं लेकिन वातावरण और नियमों में बदलाव के कारण हम उन्हें ऑट टाइम ग्रेटेस्ट गेंदबाज नहीं कह सकते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज 
मुथैया मुरलीधरन : 800
शेन वार्न : 708
अनिल कुंबले : 619
जिमी एंडरसन : 614
ग्लैन मैक्ग्रा : 563

Share:

अब गरारा कर पता लगा सकेंगे कोरोना है या नहीं, ICMR ने दी टेस्ट के नए तरीके को मंजूरी

Sat May 29 , 2021
नई दिल्ली। अब RT-PCR के लिए स्वाब टेस्ट (Swab Test) की जरूरत नहीं होगी। केवल कुल्ला करने से ही यह जांच पूरी हो सकेगी। नागपुर के नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (NEERI) के वैज्ञानिकों ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के तहत RT-PCR जांच का नया तरीका खोज निकाला है। इसके जरिए कोई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved