कलेक्टर और निगमायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया दौरा… दशहरा मैदान, दलालबाग और मदन महल गार्डन के पास जगह तय भी
इंदौर। अभी नगर निगम (municipal Corporation) ने नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) और दशहरा मैदान (Dussehra Ground) में ड्राइव इन कोविड टेस्टिंग (Drive in cavid testing) की सुविधा दी थी, मगर अब चूंकि टेस्टिंग घट गई, लिहाजा ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। कल हालांकि स्टेडियम में बनाया सेंटर तो आंधी, तूफान, बारिश में खराब हो गया। वहीं आज सुबह कलेक्टर और निगमायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटरों (Vaccination Centers) के स्थल का दौरा किया। हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सेंटर बनेगा। अभी दशहरा मैदान, दलालबाग और कनकेश्वरी ग्राउंड में सेंटर की जगह तय हो गई है। संभवत: 1 जून से ही ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) शुरू कर दिए जाएंगे, जहां 18+ के साथ 45+ को भी गाड़ी में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवाने की सुविधा मिलेगी।
INDORE :
मुंबई सहित देश के कुछ बड़े शहरों में ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centers) की सुविधा दी गई है। उसी तरह अब इंदौर में भी ये सेंटर बनाए जा रहे हैं। नगर निगम ने कोविड टेस्टिंग की सुविधा अवश्य दी, जिसका हजारों लोगों ने लाभ लिया। दोपहिया और चार पहिया वाहन में बैठे लोगों ने टेस्ट करवाए। अब उसी तरह वैक्सीन भी लगवाएंगे। आज कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) , निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) और अन्य अधिकारियों ने विधानसभा 2 का दौरा किया, जहां मदनमहल गार्डन के पास कनकेश्वरी ग्राउंड भी देखा। विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद रहे। कनकेश्वरी ग्राउंड पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किया जाएगा। इसके बाद अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 पहुंचे, जहां दलालबाग में भी सेंटर खोलने का निर्णय लिया। यहां पर पूर्व भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता, भाजपा नेता जयदीप जैन, निरंजनसिंह चौहान व अन्य मौजूद रहे। तत्पश्चात विधानसभा 4 का दौरा किया, जहां विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ साथ रहीं। दशहरा मैदान पर तो ड्राइव इन वैक्सीन सेंटर की सुविधा मौजूद भी है, क्योंकि यहां पर कोविड टेस्टिंग करवाई जा रही थी। इसके बाद विभिन्न बाजारों में कराए जा रहे सेनिटाइजेशन कार्य का भी अवलोकन किया गया, जिसमें मालिनी गौड़ भी मौजूद रहीं। सिंधी कॉलोनी, बैराठी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में 5 ट्रैक्टर ट्राली, 2 जेट प्रेशर मशीन और अन्य साधनों से सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। कलेक्टर, निगमायुक्त के साथ अपर आयुक्त श्रंृगार श्रीवास्तव, एसडीएम पराग जैन और अन्य अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे। अभी जो तीन ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर आज सुबह तय किए गए वहां पर फटाफट सुविधाएं जुटाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि 1 जून से सेंटर शुरू किए जा सकें। अभी लगातार वैक्सीनेशन अभियान में जागरूकता भी आ रही है। हालांकि वैक्सीन की कमी भी है। वहीं कुछ निजी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन 1 जून से शुरू कराया जा रहा है। हालांकि केन्द्र सरकार ने दिसम्बर अंत तक, तो राज्य सरकार ने जनवरी तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने का दावा किया है, मगर तब तक जनवरी-फरवरी में जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई उनका फिर नम्बर आ जाएगा। दूसरी तरफ स्लॉट बुकिंग में आ रही परेशानी के मद्देनजर कई जानकारों ने स्लॉट बुकिंग की समस्या हल करने की पहल भी शुरू कर दी है, जिसमें न्यू उमंग फाउंडेशन भी शामिल है, जिसके मुताबिक मोबाइल नम्बर बताने के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद मिलती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved