• img-fluid

    इन्दौर में 230 केन्द्रों पर आज 44 हजार से अधिक को लगेगी वैक्सीन

  • May 29, 2021

    18+ में जबरदस्त उत्साह… कल ऑन स्पॉट बुकिंग से ही 4 हजार को लगाई…
    इन्दौर।  वैक्सीनेशन (Vaccination)  की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। हालांकि अभी भी वैक्सीन (Vaccine) की कमी है। कल अवश्य 32 हजार से अधिक को लगे, वहीं आज 230 केन्द्रों पर 44 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी, जिसमें 18+ के ही सर्वाधिक रहेंगे, जिनमें जबरदस्त उत्साह भी देखा जा रहा है। कल 4 हजार लोगों ने ऑन साइड बुकिंग (Onside Booking) कर भी वैक्सीन लगवाई। हालांकि अभी कोविशिल्ड वैक्सीन ही लगाई जारही है। आज-कल में कोवैक्सीन आने की उम्मीद है। वहीं 18+ के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी 50 केन्द्र बनाए गए हैं, तो शहर में 116 केन्द्रों पर आज वैक्सीन लगाई जाना है। आज सुबह कलेक्टर व निगमायुक्त व विधायक मालिनी गौड़ ने सिंधी कालोनी के सेंटर का अवलोकन भी किया।


    जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक अब 18+ में लगातार वैक्सीनेशन (Vaccination)  की गति बढ़ रही है। हालांकि अभी कोविशिल्ड की दूसरी डोज चूंकि 84 दिन बाद लग रही है, लिहाजा उसकी संख्या कम हो गई है। आज 45+ उम्र वालों को ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में 11 केन्द्रों पर, तो शहरी क्षेत्र में 48 केन्द्रों पर पहली और दूसरा डोज लगाने की सुविधा मिलेगी। वहीं 18+ आयु वर्ग में ग्रामीण क्षेत्रों में 50 केन्द्र रहेंगे, तो शहरी क्षेत्र में 116 केन्द्र बनाए गए हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में ऑन साइट बुकिंग (Onside Booking) के जरिए 18+ में वैक्सीन लगाई जा रही है, तो शहरी क्षेत्रों पर स्लॉट बुकिंग (Slot booking) के अलावा 4 बजे के बाद ऑन साइट बुकिंग कर वैक्सीन लगाई जा रही है, क्योंकि शत-प्रतिशत लोग स्लॉट बुकिंग के बाद वैक्सीन लगवाने नहीं आ पाते हैं। लिहाजा शासन ने भी 20 प्रतिशत तक ऑन साइट वैक्सीनेशन की सुविधा दी है, जिसके चलते कल 4 हजार 18+ के लोगों ने ऑन साइट बुकिंग (Onside Booking) के जरिए वैक्सीन लगवाई। आज इन 230 केन्द्रों पर 44 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। कल भी 207 केन्द्रों पर 36363 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं 1 जून से राजश्री अपोलो के अलावा चोइथराम और बॉम्बे हॉस्पिटल में भी वैक्सीन लगना शुरू होगी। इंदौर में अभी तक साढ़े 8 लाख से अधिक को पहली डोज और 2 लाख से ज्यादा को दूसरी डोज लग चुकी है।

    Share:

    Realme C25s फोन भारत में जल्‍द होगा लॉन्‍च, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

    Sat May 29 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में Realme C25 को भारत में लॉन्च किया है और अब खबर है कि Realme C25s की लॉन्चिंग भी जल्द होने वाली है। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Realme C25s को अगले महीने भारत में दो स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा। बता दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved