लखनऊ। इस वैश्विक महामारी कोरोना से जहां लोग जूझ रहे है तो वहीं कई लोग इसकी आड़ में अपना स्वार्थ भी निकाल रहे है। जहां नकली दबाइयों का व्यापार किया जा रहा तो वहीं लॉकडाउन के बीच चोरी की भी घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही मामला यूपी के लखनऊ (Lucknow) के गाजीपुर इलाके में सामने आया जहां पर पुलिस ने ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो दुनिया के सबसे महंगे रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम (Radio active substance californium) बता कर एक धातु बेचने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी 1.20 लाख रुपये पहले ही पीड़ित से वसूल कर चुके हैं।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल और फिलहाल लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में रहने वाला अभिषेक चक्रवर्ती उसको एक पदार्थ बेचने की कोशिश कर रहा है। जिसको कैलिफोर्नियम (Radio active substance californium) बताया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में उस पदार्थ का नाम कैलिफोर्नियम बताया है। इसकी बाजार में कीमत 177 करोड़ रुपए प्रति ग्राम बताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved