नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर (Second Wave) के बीच देश में टीकाकरण (Vaccination) को तेजी देने के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार (Government) ने विदेशों में निर्मित ‘अच्छी तरह से स्थापित’ कोविड-19 रोधी टीकों (Covid-19 Vaccine) के लिए भारत में ट्रायल की अनिवार्यता को खत्म (Trial imperative in India is over) कर दिया है। सरकार के इस कदम से विदेशी टीकों के आयात में तेजी आएगी। सरकार ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब देश में दूसरी लहर कुछ शांत पड़ने के बावजूद प्रतिदिन करीब 2 लाख नए संक्रमित मिल रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है।
भारत में इस समय एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford university) की ओर से विकसित और भारत में उत्पादित कोविशील्ड(Covishield) और भारत बायोटेक-आईसीएमआर(Bharat Biotech-ICMR) के टीके कोवैक्सीन से लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को भी सरकार आपातकालीन मंजूरी दे चुकी है, लेकिन अभी इसके कुछ लाख टीके ही रूस से लाए गए हैं और आने वाले दिनों में भारत में भी उत्पादन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved