img-fluid

तीन दमदार कैमरों के साथ लांच हुआ Realme Narzo 30 5G फोन, इतनी है कीमत

May 27, 2021

स्‍मार्टफोन निर्मात कंपनी Realme ने Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन को लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, कुछ दिन पहले Realme Narzo 30 4G को मलेशिया(Malaysia) में पेश किया गया था, वहीं अब इसका 5जी वेरिएंट भी यूरोप (Europe) में दस्तक दे चुका है। Realme Narzo 30 5G फोन Realme 8 5G का ही रीब्रांडेड वर्ज़न प्रतीत होता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी नार्ज़ो 30 5जी फोन में आपको 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी ने इस फोन में दो कलर ऑप्शन पेश किए हैं।

Realme Narzo 30 5G कीमत व उपलब्‍धता
Realme Narzo 30 5G फोन की कीमत EUR 189 (लगभग 16,821 रुपये) है। इस फोन को यूरोप में AliExpress के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। जैसे कि हमने बताया इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, वो है रेसिंग ब्लू और रेसिंग ब्लैक।



बता दें, हाल ही में Realme Narzo 30 4G स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया था। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RM 799 (लगभग 14,150 रुपये) थी।

Realme Narzo 30 5G खास फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो Realme Narzo 30 5G फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी + आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 405ppi पिक्सल डेंसिटी और अधिकतम 600 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 30 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 114 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 16 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में साइड में माउंट किया गया फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का डायमेंशन 162.5 x 74.8 x 8.5mm और भार 185 ग्राम है।

Share:

UP के सिद्धार्थनगर में लगा दी पहली कोविशील्ड की तो दूसरी डोज कोवैक्सीन

Thu May 27 , 2021
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar of Uttar Pradesh) जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। यहां कुछ लोगो को पहली डोज कोविशील्ड (Covid Vaccination) की तो दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगा दी गई है। वैक्सीन का कॉकटेल लेने वाले लोगों में दहशत है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved