• img-fluid

    योगी का दावा- कोरोना की दूसरी लहर को यूपी में बेहतर तरीके से नियंत्रित किया गया

  • May 27, 2021

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को उत्तर प्रदेश में बेहतर तरीके से नियंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांवों तक कोरोना की रोकथाम की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इसमें गांव-गांव में गठित निगरानी समितियों और ग्राम प्रधानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ अभियान की शुरुआत की है।

    एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने यह बातें जनपद देवरिया के ग्राम कतरारी में निगरानी समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुये कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘ट्रैस, टेस्ट और ट्रीट’ का जो अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है, उसमें निगरानी समितियों का बड़ा योगदान है। गांव में लक्षण वाले व्यक्ति की समय से पहचान हो जाए तो जांच, इलाज व मेडिकल किट जैसे उपायों से संक्रमण का फैलाव नहीं होने पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। यह प्रदेश प्रभावी भूमिका के साथ महामारी के विरुद्ध कार्य कर रहा है, जिसके अपेक्षित परिणाम भी मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक परीक्षण करने वाला राज्य है। यहां 4.77 जांच की जा चुकी हैं और क्षमता को बढ़ाया गया है।

    Share:

    मुफ्ती के जनाजे में भीड़ रोकने भारी Police बल तैनात

    Thu May 27 , 2021
    भोपाल। राजधानी के सबसे पुराने और बड़े मदरसा मस्जिद तर्जुमा (Madrasa mosque Pattern) वाली के संस्थापक संचालक मुफ्ती अब्दुल रज्जाक साहब (Mufti Abdul Razzaq Sahab) का बुधवार रात इंतकाल हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे मुफ्ती रज्जाक साहब (Mufti Abdul Razzaq Sahab) के इंतकाल (Death) की खबर से शहर में शोक की लहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved