जहां से गिरी वहां लगी थी चार फिट ऊंची रैलिंग
इंदौर। कोरोनाग्रस्त (Corona Affected) पति के इलाज के दौरान कल जिस महिला पटवारी की राजश्री अस्पताल (Rajshree Hospital) से गिरने से मौत हुई है, उसके आत्महत्या (Suicide) करने के सबूत ज्यादा मिल रहे हैं।
विजय नगर (Vijay Nagar) स्थित राजश्री अपोलो अस्पताल (Rajshree Apollo Hospital) में कोरोना पॉजिटिव पति जितेंद्र रघुवंशी का इलाज करा रही सोनम की अस्पताल में तीसरे माले से गिरने से मौत हो गई। सोनम अस्पताल के अंदर की तरफ के चढ़ाव की रैलिंग से गिरी। यहां चार फीट ऊंची रैलिंग लगी है, जिसमें से गिरना संभव नहीं। आंशका है कि उसने छलांग लगाई होगी। उधर 26 अप्रैल से उसके पति जितेंद्र को यहां भर्ती कराया गया था। बीच में जितेंद्र की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गई थी, लेकिन संक्रमण की दर 40 प्रतिशत होने के चलते उसे अस्पताल (Hospital) से छुट्टी नहीं दी गई। कल सुबह 11 बजे जितेंद्र के भाई ने जब डॉक्टरों से उसकी हालत पूछी तो डॉक्टरों ने कहा था कि हालत क्रिटिकल है। उनका बच पाना संभव नहीं है। यह बात जितेंद्र के भाई ने सोनम को बताई। सोनम देवर की बात सुनते ही बोली कि उसे घबराहट होने लगी है और फिर वह तेजी से कैंटीन की ओर गई। इसके बाद उसके गिरने की खबर आई। कुछ देर बाद जितेंद्र की भी मौत हो गई।
शैल्बी और एप्पल अस्पताल में भर्ती पति की मौत के बाद पत्नियों ने दी थी जान
इससे पहले भी भंवरकुआं के एप्पल अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे रेंजर की पत्नी भी राजेंद्र नगर स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी है। रेंजर की पत्नी पति की गंभीर हालत देखकर दु:खी थी। वहीं शैल्बी अस्पताल (Hospital) में भी ऐसा ही वाकया हो चुका है। कोरोना पीडि़त पति की हालत देखकर पत्नी अस्पताल (Hospital) की छत से कूद गई थी। उसकी भी मौत हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved