• img-fluid

    भोपाल में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 20 हजार में एक इंजेक्शन बेच रहा था MR

  • May 27, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही। इसके पूर्व बहुचर्चित हमीदिया अस्पताल में 800 से ज्यादा इंजेक्शन चोरी होने के मामले सामने आया था उसके बाद JK अस्पताल में भी इंजेक्शन की कालाबाजारी का खुलासा हुआ था। इतनी सख्ती के बाद भी राजधानी में लगातार इंजेक्शन और जरूरी दवाओं की कालाबाजारी जारी है।

    शाहपुरा थाना पुलिस ने अब दवा कंपनी के एक MR को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5 इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं। ये शख्स एक इंजेक्शन 15 से 20 हजार रुपए में बेचने की फिराक में था, जबकि एक इंजेक्शन की वास्तविक मूल्य केवल 3500 रुपए है।

    एडिशनल एसपी (ASP) राजेश सिंह भदौरिया ने बताया शाहपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के पुष्पांजलि अस्पताल के पास एक युवक रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़ा है। तुरंत पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके पर आरोपी से रेमडेसीविर इंजेक्शन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, लेकिन उसके पास किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस उसे थाने लेकर आई और उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई।



    कई आरोपी पहले भी हुए गिरफ्तार
    ASP राजेश सिंह भदौरिया के यह भी बताया कि इससे पहले भी कई आरोपी कोरोना काल मे लोगों कि मजबूरी का फायदा उठाते हुए गिरफ्तार हो चुके है। इस बार गिरफ्तार होने वाला आरोपी आलोक रंजन एक दवा कंपनी में MR है। आरोपी बिहार का रहने वाला है और अभी अयोध्या नगर में किराए के मकान में रह रहा है।

    Share:

    अच्छे रिश्तों की चाहत में उलझ गई महू की दो बहनें, घर में नजरबंद

    Thu May 27 , 2021
    खोदा पाकिस्तानी कनेक्शन… निकला रिश्तों का बंधन… इंदौर, शुभांकर श्रीवास। पिछले 8 दिनों से महू (Mhow) के गवली पलासिया गांव की रहने वाली दो बहनों के घर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और स्थानीय पुलिस डेरा जमाए बैठी है। युवतियों को घर के अंदर ही नजरबंद रखकर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है, मगर अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved