नई दिल्ली। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले (The case of murder of wrestler Sagar Dhankhar) में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (Olympian Sushil Kumar) की मां ने मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट इसपर आज सुनवाई करेगा। सुशील कुमार (Sushil Kumar)) की मां ने कहा है कि इस केस में मीडिया ट्रायल चल रहा है। सुशील ने राष्ट्र के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है लेकिन मीडिया उसे अपराधी की तरह पेश कर रहा है।
बता दें कि 23 मई को कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार और अजय कुमार को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। सुशील पहलवान को मुंडका से गिरफ्तार किया था। रोहिणी कोर्ट ने 15 मई को सुशील पहलवान समेत नौ आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान (Sushil Kumar)) पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। सुशील पहलवान पर दूसरे पहलवान सागर की हत्या का आरोप है। रोहिणी कोर्ट ने 26 मई को इस मामले के चार वांछित आरोपितों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था।