• img-fluid

    1 जून से इंदौर भी खुलेगा, मगर छूट रहेगी सीमित

  • May 27, 2021

    – संक्रमण दर 6 से 7 फीसदी… 5 फीसदी के बाद बढ़ेंगी सुविधाएं
    – निर्माण कार्यों को छूट मिलेगी
    – कम क्षमता के साथ खुलेंगे कार्यालय
    – मंडी खुलेगी किराना की सुविधा बढ़ेगी
    इंदौर। सख्ती और सावधानी के साथ 1 जून से इंदौर भी खुलेगा। हालांकि छूट अभी सीमित रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने 1 जून से प्रदेश किस तरह अनलॉक (Unlock) होगा इसकी जानकारी जनता को संबोधन करते हुए दी। वहीं उसके पहले शासन ने भी सभी कलेक्टरों को जो गाइडलाइन भिजवाई है उसमें निर्माण गतिविधियों के साथ फल, सब्जी, किराना, आटा चक्की, कृषि से संबंधित दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं। वहीं ई-कॉमर्स व अन्य अनुमतियां भी दी जा सकेंगी।


    कल रात सोशल मीडिया ((social media) ) पर यह भ्रामक समाचार फैला कि 1 जून से इंदौर-भोपाल (Indore-Bhopal) नहीं खुलेंगे और लॉकडाउन (Lockdown) यथावत जारी रहेगा, जबकि हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री अपने उद्बोधन में स्पष्ट कर चुके हैं कि इंदौर-भोपाल में सावधानी रखना है और आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी जाएगी। दरअसल संक्रमण दर 5 फीसदी से कम लाना है। इंदौर में संक्रमण (Transition) दर वर्तमान में 6 से 7 फीसदी के आसपास आ गई है और अभी जो सख्ती की जा रही है उसके चलते अगले दो-तीन दिनों में यह दर और घट जाएगी। सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे, जहां अधिकारियों की 100 फीसदी उपस्थिति होगी और कर्मचारी 25 फीसदी, तो पंजीयन विभाग भी खुला रहेगा। कृषि से संबंधित सामानों की दुकानों के अलावा अन्य आवश्यक सेवाओं, कालोनियों में दुकानें, ई-कॉमर्स गतिविधियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें भी खोलने की अनुमति दी जाएगी। मजदूर चौक भी खुलेगा और निर्माण से संबंधित गतिविधियां भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्वीकार्य रहेंगी। इंदौर में बीते 24 घंटे में 8537 सैम्पलों की जांच में 577 नए पॉजिटिव मिले हैं।

    Share:

    महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान, कांग्रेस ने दी सरकार छोडऩे की धमकी

    Thu May 27 , 2021
    मुंबई।  प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है। राकांपा (NCP) और कांग्रेस (Congress) में इस मामले को लेकर मतभेद उभरने के बाद कांग्रेस ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव सरकार (Uddhav government) को छोडऩे की धमकी दे डाली है। कांग्रेस (Congress) द्वारा सरकार छोडऩे की धमकी देने के बाद मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved