• img-fluid

    सूखी खांसी से छुटकारा पाना चाहतें हैं तो आजमाए ये उपाय, मिलेगी राहत

  • May 26, 2021

    बदलते मौसम में कई बीमारियों का खतरा होता है । ऐसे मौसम में सूखी खांसी (Dry Cough) की समस्या होना आम बात है। लेकिन खांसी की समस्या (Cough Home Remedies) असहजता और परेशानी का कारण बन जाती है। इसके साथ आपको गले में दर्द, सीने में दर्द, छाती में दर्द, बोलने या सांस लेने में असहजता, बुखार, थकान आदि भी हो सकती हैं। लेकिन कोविड-19 के दौरान सूखी खांसी की दिक्कत मानसिक चिंता का कारण भी बन सकती है। इस आर्टिकल में हम सूखी खांसी के घरेलू नुस्खों (Khansi ke gharelu upay) के बारे में जानेंगे, जो जल्द से जल्द राहत पहुंचाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

    सूखी खांसी के घरेलू उपाय
    सूखी खांसी के घरेलू इलाज (Home Remedies for Dry Cough) के रूप में शहद काफी लाभदायक माना जाता है। इसका जिक्र आयुर्वेद में भी किया गया है। कई शोध में शहद को खांसी के इलाज में कुछ अंग्रेजी दवाइयों से भी बेहतर माना गया है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 गिलास गुनगुने पानी में 2 बड़ी चम्मच शहद मिला लें और दिन में दो बार पीएं। कुछ ही दिनों में आपको राहत दिखने लगेगी। इसमें आप कुछ बूंद नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

    सूखी खांसी दूर करने के लिए आप अदरक का इस्तेमाल (Khansi ke lie adrak ka istemal) कर सकते हैं। इसके एंटी-बैक्टीरियल व एंटी-इंफ्लामेटरी गुण इंफेक्शन या रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में सूजन आ जाने के कारण होने वाली खांसी की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको अदरक का एक छोटा टुकड़ा घिसकर रस निकाल लेना है। फिर इस को छानकर इसमें बराबर मात्रा का शहद मिला लें। दो से दिन तक 5 से 6 बार इसका सेवन करने से खांसी में आराम मिल सकता है।

    रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट की सूजन कम करने के लिए मुलेठी असरदार है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण (Anti-inflammatory properties) होते हैं। सूजन की वजह से होने वाली सूखी खांसी में यह तुरंत राहत देती है। इसके लिए आप शहद और मुलेठी वाली चाय का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा, एक बर्तन में 3 गिलास पानी उबाल लें और उसमें दो बड़ी चम्मच मुलेठी का पाउडर डाल लें। 15 मिनट तक पकने के बाद इस पानी से भाप लें।

    रिसर्च में सामने आया है कि तुलसी (Basil) सूखी खांसी के इलाज में काफी महत्वूपर्ण होती है। इसके अंदर एंटी-बैक्टीरियल, कैंफीन, सिनेओल, यूजेनॉल तत्व (Eugenol element) छाती में जकड़न व खांसी की समस्या से राहत दिलाते हैं। इसके लिए तुलसी वाली चाय या अदरक, शहद व तुलसी का रस मिलाकर पी सकते हैं।

    एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्याज की मदद से भी सूखी खांसी से राहत पाई जा सकती है। इसके लिए आप प्याज के आधा चम्मच रस में एक चम्मच शहद मिलाएं और दिन में दो बार इसका सेवन करें। सूखी खांसी के लिए घरेलू उपायों से आपको जल्द ही आराम मिलने लगेगा।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकत्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते ,कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    कश्मीर से कन्याकुमारी तक 2023 से सीधे चलेगी ट्रेन

    Wed May 26 , 2021
    नई दिल्ली। देश को कश्मीर (Kashmir) से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक जोड़ने वाले रेल प्रोजेक्ट (Rail Project) को अब मिशन मोड में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने उधमपुर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL Project) की प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर समीक्षा की है। रेलवे की 272 किलोमीटर लंबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved