img-fluid

चक्रवात से प्रभावित लोगों को Mamata Banerjee ने भेजी 1 करोड़ रुपये की राहत, दौरा कल

May 26, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि चक्रवात ”यास” (Cyclone Yaas) के कारण मौसम के खराब हालात, ज्वार-भाटा के कारण बंगाल में कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि ‘‘यास’’ के कारण 15 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौसम के खराब हालात के चलते बंगाल में तीन लाख मकानों को क्षति पहुंची है. चक्रवात और ज्वार-भाटा के कारण प्रभावित होने वाले पूर्वी मेदिनीपुर, दक्षिण एवं उत्तर 24 परगना के इलाकों का शुक्रवार को दौरा करूंगी. ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा कि हमने चक्रवात और ज्वार-भाटा से प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक करोड़ रुपये की राहत भेजी है.



चक्रवात ‘यास’ के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ने से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में बुधवार को पानी भर गया तथा नारियल के पेड़ों के शिखरों को छूतीं समुद्र की लहरें और बाढ़ के पानी में बहती कारें दिखाई दीं. चक्रवात के कारण समुद्र में दो मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठीं और पूर्वी मेदिनीपुर में दीघा एवं मंदारमणि और दक्षिण 24 परगना में फ्रेजरगंज और गोसाबा चक्रवात से प्रभावित हुए.
अधिकारियों ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण दोनों तटीय जिलों में कई स्थानों पर तटबंध टूट गए, जिसके कारण कई गांव और छोटे कस्बे जलमग्न हो गए. विद्याधारी, हुगली और रूपनारायण समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
सेना(Army), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल National Disaster Response Force(NDRF), राज्य आपदा मोचन बल State Disaster Response Force (SDRF) और राज्य पुलिस एवं स्वयंसेवक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

Share:

नीदरलैंड्स पहला ऐसा देश जहां की जेलों में नहीं है एक भी कैदी

Wed May 26 , 2021
एम्स्टर्डम। नीदरलैंड्स (Netherlands) को दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में गिना जाता है. हर कोई जिंदगी में कभी न कभी यहां घूमने का सपना जरूर देखता है. लेकिन आज-कल यह देश अपनी खूबसूरती के साथ ही दूसरी वजह से भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां दूसरे देश अपने यहां के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved