– समुद्र ने दिखाया रौद्र रूप, उठी 6 फीट ऊंची लहरें, 180 किमी घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं
– सैकड़ों घर तहस-नहस, कई गांव खाली कराए
– 14 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा
– सेना-एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
– बंगाल-ओडिशा में एयरपोर्ट बंद, 200 ट्रेनें रद्द
बुधवार। ओडिशा के समुद्र तट से टकराते ही चक्रीय तूफान यास (storms Yaas) ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के दीघा शहर में समुद्र का पानी प्रवेश कर गया है और कई घर डूब गए हैं। तूफान (storms) के चलते जहां ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 150 से 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। वहीं समुद्र में भी 5 से 6 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं। तूफान सबसे पहले ओडिशा के चांदीपुर और बालासौर जिले के धमरा से टकराया। समुद्र का पानी ओडिशा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कई शहरों में घुस गया है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने तूफान (storms) के पहले से ही बेहद खतरनाक होने की आशंका व्यक्त की थी, जिसको देखते हुए एहतियात के तौर पर ओडिशा और बंगाल से 14 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था। वहीं सेना और एनडीआरएफ ने पहले से मोर्चा संभाल लिया था। सुरक्षा के लिहाज से बंगाल और ओडिशा में अगले 24 घंटे के लिए एयरपोर्ट बंद कर दिए ग, वहीं रेलवे ने भी 200 ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। तेज तूफानी हवाओं ने बंगाल में सैकड़ों घरों को तहस-नहस कर दिया। 6 राज्यों में पहले से ही हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। ओडिशा में 4 और बंगाल में 2 लोगों की मौत का समाचार है।
मप्र में भी तूफान का असर, कई जिलों में बारिश की आशंका
चक्रवाती तूफान यास (storms Yaas) का व्यापक असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के कई जिलों में कल से भारी बारिश तो कुछ जिलों में हलकी बूंदाबांदी होने की संभावना है। कई जगहों पर आसमान में काले बादल छाएंगे तो कहीं तेज आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका बरकरार है। बंगाल की खाड़ी से चल रही तेज आंधी से प्रदेश के मौसम का भी मिजाज बदल गया है। पारा लुढक़ने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved