img-fluid

35 घंटे तक बात करने पर भी नहीं खत्म होगी फोन की बैटरी, 10 हज़ार से भी कम कीमत

May 25, 2021


स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने लेटेस्‍ट Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन को भारत में पेश कर दिया है। इससे पहले इस सीरीज़ के तहत Tecno Spark 7 और Tecno Spark 7P जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं, हालांकि इसमें से केवल टेक्नो स्पार्क 7 फोन ने भारत में दस्तक दी है। टेक्नो स्पार्क 7पी फोन का भारत लॉन्च होना अभी रहता है। टेक्नो स्पार्क 7 प्रो फोन पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन Android 11, 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप व मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इसमें 5,000 एमएएच तक की दमदार बैटरी भी दी है, जिसके साथ आपको जबरदस्त स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।

Tecno Spark 7 Pro कीमत व उपलब्‍धता
Tecno Spark 7 Pro फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन की सेल Amazon पर 28 मई से शुरू होने वाली है। इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं… आल्प्स ब्लू, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक। सेल ऑफर की बात करें, तो इस फोन की खरीद पर कंपनी SBI कार्ड के साथ 10 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। जिसके साथ आपको फोन का 4 जीबी वेरिएंट 8,999 रुपये में और 6 जीबी रैम वेरिएंट 9,990 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।



Tecno Spark 7 Pro खास फीचर्स
टेक्नो स्पार्क 7 प्रो Android 11 आधारित HiOS 7.5 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच एचडी+ डॉट इन (720 x 1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 450 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में होल-पंच कटआउट मौजूद है, जो कि स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में स्थित है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी व 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, डिस्टेंस शामिल है। इसके अलावा फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके 34 दिन तक का स्टैंडबाय मिलता है।

Share:

ना शर्म ना डर कपल करता रहा 'अश्लील' हरकत, एयर होस्टेस ने डाल दिया कंबल

Tue May 25 , 2021
डेस्‍क। कई बार कुछ कपल ऐसे होते हैं, जिन्हें पब्लिक प्लेस पर मौजूद लोगों से फर्क नहीं पड़ता और सरेआम अश्लील हरकत करने पर उतारूं हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान (Pakistan Flight) में देखने को मिला, जब एक कपल फ्लाइट में मौजूद सैकड़ों लोगों के सामने Kiss करना शुरू कर दिया। इस हरकत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved