img-fluid

ना शर्म ना डर कपल करता रहा ‘अश्लील’ हरकत, एयर होस्टेस ने डाल दिया कंबल

May 25, 2021

डेस्‍क। कई बार कुछ कपल ऐसे होते हैं, जिन्हें पब्लिक प्लेस पर मौजूद लोगों से फर्क नहीं पड़ता और सरेआम अश्लील हरकत करने पर उतारूं हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान (Pakistan Flight) में देखने को मिला, जब एक कपल फ्लाइट में मौजूद सैकड़ों लोगों के सामने Kiss करना शुरू कर दिया। इस हरकत को देखने के बाद आस-पास के लोगों ने प्लेन के केबिन क्रू से शिकायत कर डाली।

ट्रिब्यून में छपी खबर के मुताबिक, पाकिस्तान में एक कपल कथित तौर पर घरेलू एयरब्लू फ्लाइट (Pakistan Airblue Flight) में एक-दूसरे को चुंबन करते हुए पकड़ा गया। यह घटना कराची से इस्लामाबाद (Islamabad) जाने वाली PA-200 फ्लाइट में 20 मई को घटित हुई।


प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, यह कपल शुरुआत के चौथे पंक्ति में बैठा था और एक-दूसरे को चूमना शुरू कर दिया। कपल की इस अश्लील हरकत पर पैसेंजर ने केबिन क्रू में मौजूद एयर होस्टेज से इसकी शिकायत की और सरेआम चूमने से मना किया। इसके बावजूद इस कपल ने प्लेन के केबिन क्रू की बिल्कुल बात नहीं मानी और दोबारा ऐसी हरकत करने लगे। इसके बाद एयरहोस्टेज ने भी इनके पब्लिकली अश्लीलता को काबू में रखने के लिए उन्हें एक कंबल से ढांक दिया। ताकि आस-पास मौजूद लोग इससे प्रभावित ना हो।

यात्रियों का दावा है कि अश्लील हरकतों पर जब वहां मौजूद लोगों ने सवाल उठाया तो वह पलटकर जवाब देने लगे कि आप होते कौन हैं ये सब हमें कहने वाले।’ फ्लाइट में सवार एडवोकेट बिलाल फारूक अल्वी ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) को इस मामले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कपल को रोकने के लिए एयरलाइन स्टाफ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर भी शिकायत की है। पाकिस्तान का नागरिक उड्डयन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। अल्वी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर दावा किया कि विमान में सवार परिवारों की मौजूदगी में कपल की हरकतों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Share:

Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G फोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत

Tue May 25 , 2021
दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्‍ट Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G को गुपचुप तरीके से जर्मनी में लॉन्च कर दिया गया है। यह Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें Samsung Galaxy Tab S7 और Samsung Galaxy Tab S7+ शामिल हैं। नया Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G क्वालकॉम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved