मुबंई। आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 14.37 अंक लुढ़ककर 50,637 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 10.75 अंकों की तेजी के साथ 15,208 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह सकारात्मक वैश्विक संकेतों और इंफोसिस, एशियन पेंट्स तथा एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक बढ़ गया।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 265.07 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 50,916.97 पर और एनएसई निफ्टी 86 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 15,283.70 पर कारोबार करता दिखा लेकिन कारोबार के आखिर में यह बढ़त नहीं रही। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में रही। इसके अलावा एमएंडएम, टाइटन, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एचयूएल, ओएनजीसी और इंफोसिस भी मुनाफे में रहे।
दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस और आईटीसी लाल निशान पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 111.42 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 50,651.90 पर और निफ्टी 22.40 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 15,197.70 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 585.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved