img-fluid

सीधे टीकाकरण के लिए नहीं आए आदेश, लोगों को वापस लौटना पड़ा

May 25, 2021


बिना रजिस्ट्रेशन टीका लगवाने के आदेश आज हो सकते हैं जारी
इंदौर।  18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए रजिस्ट्रेशन की बाध्यता खत्म होने के बाद कई लोग आज टीका लगवाने केन्द्रों (Centers) पर पहुंच गए, लेकिन वहां जवाब देने वाला कोई नहीं मिला। मालूम पड़ा कि स्वास्थ्य विभाग को अभी तक ऐसे कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि भोपाल से ये आदेश आज जारी हो सकते हैं, जिसके बाद इस श्रेणी में टीकाकरण (Vaccination) का सीधा लाभ मिलेगा।


केन्द्र सरकार ने कल 18 से 44 साल के लोगों को सीधे टीकाकरण केन्द्र (Vaccination Center) पर जाकर रजिस्टे्रशन करवाने और टीका लगवाने की घोषणा की है। दरअसल कई लोगों द्वारा रजिस्टे्रशन के बाद सीधे केन्द्रों पर नहीं पहुंचने की बात सामने आ रही थी और उनके द्वारा टीका नहीं लगवाने पर टीका खराब हो रहा था। इसके बाद केन्द्र सरकार ने इस मामले में राहत दी है। हालांकि निजी अस्पतालों में बने टीकाकरण केन्द्रों (Vaccination Centers) पर पहले की तरह ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसके बाद ही टीका लग सकेगा। यह सुविधा सरकारी केन्द्रों पर ही मिलेगी। समाचार पत्रों में खबर छपते से ही आज अधिकांश लोग टीकाकरण केन्द्रों पर जा पहुंचे। वैसे आज टीकाकरण केन्द्रों (Vaccination Centers) पर टीकाकरण का दिन नहीं है, लेकिन सरकारी केन्द्रों पर निगम के कर्मचारी जरूर मिले। लोगों को लगा था कि आज से ही टीका लगना शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हो पाया है। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले में कल ही एक पत्र जारी कर सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि केन्द्र ने अभी तक इस संबंध में किसी प्रकार की गाइड लाइन जारी नहीं की है। जैसे ही केन्द्र से लिखित में गाइड लाइन मिलती है, उसके आधार पर बिना रजिस्ट्रेशन टीकाकरण करवाने के लिए जिले में आदेश जारी किए जाएंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने भी कहा कि जब तक लिखित आदेश नहीं आ जाते, तब तक हम सीधे टीकाकरण करवाने का आदेश जारी नहीं कर सकते।

Share:

इन्दौर में 1 जून से वैक्सीनेशन और आसान, स्पॉट बुकिंग की झंझट भी खत्म

Tue May 25 , 2021
आज और कल सरकारी केन्द्रों पर नहीं लगेंगे वैक्सीन… 18+ के सवा 3 लाख को 6 दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य भी इंदौर। वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में फ्लॉप साबित हुई केन्द्र सरकार (Central Government) अब राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के साथ ही विदेशी वैक्सीन दिलवाने पर भी सहमत हो रही है, क्योंकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved