• img-fluid

    गेंहू खरीदी के दो दिन शेष, 40 प्रतिशत रखा खुले आसमान के नीचे 

  • May 25, 2021

    अनूपपुर। गेहूं खरीदी अंतिम चरण पर पहुंच गई है दो दिन शेष हैं पंजीकृत किसानों से खरीदी के लिए जो अभी लक्ष्य से काफी दूर हैं। 1796 से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया किन्तु सोमवार तक 691 किसानों ने अपनी उपज बेंची हैं। वहीं 25 हजार क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य अनूपपुर जिले में निर्धारित किया गया था जिसमें 16 हजार क्विंटल गेहूं किसानों से बेंचा है। इधर मौसम बार-बार बिगड़ रहा है बारिश हो रही है लेकिन खरीदी केंद्र से उठाव का कार्य परिवहनकर्ता द्वारा धीमी गति से किया जा रहा है 40 प्रतिशत कुल खरीदी का गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है।

    जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य 25 मार्च से शुरू हुआ था किंतु फसल की कटाई और गाय देर से होने के कारण 15 अप्रैल के बाद यह कार्य किसानों द्वारा शुरू किया गया मौसम की बेरुखी के चलते किसान बेहतर उत्पादन नहीं ले सके जिससे सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीदी लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो सकी। 25 मई तक पंजीकृत किसानों से 8 उपार्जन केंद्रों में गेहूं की खरीदी होगी। 23 मई तक 691 किसानों से 16172 क्विंटल गेहूं की खरीदी हो सकी है। अब तक कुल किसानों द्वारा बेचे गए गेहूं का मूल्य 3 करोड़ 19 लाख 40 हजार 809 होता है। वहीं ऋण वसूली के पश्चात 61 लाख 39 हजार 262 किसानों को भुगतान किया गया।


    नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा सभी समितियों से खरीदे गए अनाज का जल्द उठाव कर निजी वेयरहाउस सजहा भेजा जाना है लेकिन जैसे ट्रांसपोर्ट से परिवहन का अनुबंध हुआ है के द्वारा लापरवाही की जा रही है। विभागीय अधिकारी भी इस मामले में ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे कुल खरीदी में से 6425 क्विंटल गेहूं अभी भी खरीदी केंद्र में रखा हुआ है।

    जानकारी अनुसार सेवा सहकारी समिति भेजरी में 205 कुंटल, बेनीबारी में 1119 अनूपपुर समिति में 1451, निगवानी में 387, राजेंद्रग्राम में 172, जैतहरी में 1565, कोतमा में 117 और कृषि उपज मंडी शेड अनूपपुर में 1407 क्विंटल गेहूं असुरक्षित परिवहन के अभाव में रखी हुई है। इस बार जिन किसानों ने पंजीयन कराया था वह उपज लेकर नहीं आए जिसे लक्ष्य भी अधर में रह गया विभाग का प्रयास है कि 2 दिन में अधिक से अधिक खरीदी की जा सके। बताया गया भेजरी समिति में 94 की जगह 30, बेनीबारी में 132 में से 57, अनूपपुर समिति में 564 की जगह 192, निगवानी में 133 में से 45, राजेंद्रग्राम में 108 की जगह 26,कोतमा में 70 की जगह 29 जैतहरी में 146 में से 84 और कृषि उपज मंडी शेड में 549 में से केवल 228 किसान ही पहुंचे हैं।

    जिला खाद्य अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव ने बताया कि खरीदी की तिथि बढ़ायें जाने की उम्मीद हैं हम लक्ष्य के करीब तक पहुंच जायेगें।

    Share:

    मानसून जल्द आने की उम्मीद, किसानों के घरों में पड़ी है फसलें

    Tue May 25 , 2021
    मंदसौर। सामान्यतः जून माह के अंतिम सप्ताह में मानसून (Monsoon) आ जाता है। ऐसे में किसान खेतों को नई फसल के लिए तैयार करने में मई माह से लग जाते है, लेकिन इस बार जहां अभी तक ताउ ते चक्रवात (Tau to cyclone) के कारण बारिश हो चुकी है वहीं मानसून को भी इस बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved