नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में चार मई की रात को पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया ओलंपिक (Olympic) पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil kumar) पुलिस की पूछताछ में कई बार फफक-फफक कर रो पड़ा। घटना के बाद सुशील को अपने अपने कैरियर की चिंता सता रही है। उसे अपने किए पर पछतावा हो रहा है। सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सुशील व उसके साथी अजय उर्फ सुनील बक्करवाला से पांच घंटे पूछताछ की।
इसके अलावा अपराध शाखा की एक टीम छत्रसाल स्टेडियम भी पहुंची। पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर जाकर वहां का ग्राफ तैयार किया। अपराध शाखा अब नए सिरे से सभी सबूतों को परख रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को सुशील की मदद करने वाली महिला खिलाड़ी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चूंकि मामला बेहद हाईप्रोफाइल है, इसलिए खुद अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह और पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज सुशील व अजय से पूछताछ करने पहुंचे। दोनों ने कई घंटे दोनों से लंबी पूछताछ की। इस दौरान कई बार सुशील की आंखों से आंसू छलके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved