• img-fluid

    सुनो कलेक्टर! जिलों में Media को दबाने के लिए नहीं होते PRO

  • May 24, 2021

    • खंडवा कलेक्टर के खिलाफ जनसंपर्क अधिकारियों ने खोला मोर्चा

    भोपाल। खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी (Khandwa Collector Anay Dwivedi) द्वारा जनंसपर्क अधिकारी (Public Relations Officer) बृजेन्द्र शर्मा (Brijendra Sharma) का जिले से बाहर तबादले करने और कलेक्टर के बचाव में संभागायुक्त पवन शर्मा (Pawan Sharma) द्वारा निलंबित किए जाने के बाद से जनसंपर्क विभाग (Public Relations Department) के अधिकारियों में नाराजगी है। जनसंपर्क अधिकारी संघ ने कलेक्टर की कार्रवाई की निंदा की है। इस बीच जनसंपर्क के पूर्व संचालक लाजपत आहूजा (Lajpat Ahuja) ने ट्वीट के जरिए विरोध करते हुए लिखा कि ‘कलेक्टर नासमझ हैं, जो यह समझते हैं कि जिलों में जनसंपर्क अधिकारी मीडिया
    (
    Public Relations Officer Media) को दबाने के लिए शासन द्वारा पोस्ट किए जाते हैं।

    जनसंपर्क विभाग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के पास है। जिलों में जनसंपर्क अधिकारियों की पदस्थापना संचालनालय के द्वारा की जाती है। ऐसे में कलेक्टर द्वारा जनसंपर्क अधिकारी को हटाने का आदेश जारी करना । फिर विरोध होने पर इंदौर संभागायुक्त को निलंबन का प्रस्ताव भेजने से विभाग के अधिकारी काफी नाराज हैं। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि इंदौर संभागायुक्त ने भी निलंबन में जल्दबाजी दिखाई। जिससे जनसंपर्क विभाग के अधिकारी नाराज हैं। अब राज्य शासन जल्द ही जनसंपर्क अधिकारी शर्मा को बहाल करने की तैयारी में है। इस बीच जनसंपर्क अधिकारी खासकर विभाग के रिटायर्ड अधिकारी भी खंडवा कलेक्टर और इंदौर संभागायुक्त की कार्रवाई के विरोध में उतरते दिख रहे हैं। चूंकि जनसंपर्क विभाग का काम सरकार की साफ छवि जनता के सामने पेश करने की होती है। रिटायर्ड अफसर लाजपत आहूजा के अनुसार कलेक्टर समझ रहे हैं कि जनंसपर्क अधिकारियों की जिलों में पोस्टिंग मीडिया केा दबाने के लिए होती है, तो यह गलत है।

    कलेक्टर का ऑडियो वायरल
    इस बीच खंडवा कलेक्टर का कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वे कोविड नियंत्रण में अधिकारी एवं कर्मचारियों को जबरन काम पर बुलाने रहे हैं। साथ ही जो नहीं आना चाहता उसे जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। वे एक पत्रकार से भी अभद्रता करते सुनाई दे रहे हैं। पूरे ऑडियो में खंडवा कलेक्टर का चरित्र शिवराज सरकार की छवि के विपरीत सुनाई दे रहा है।

    Share:

    VIDEO: ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को महिला ने जड़ा थप्पड़, फिर हाथ जोड़ मांगी माफी

    Mon May 24 , 2021
    जींद। हरियाणा के जींद जिले के सिविल अस्पताल में एक कोरोना मरीज महिला के साथ आई 2-3 अटेंडेंट महिलाओं ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर (Doctor) के साथ हाथापाई की। एक महिला ने डॉक्टर को थप्पड़ भी जड़ दिया। महिलाओं का आरोप (Allegation) था कि डॉक्टर इलाज में कोताही बरत रहे हैं। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved