बीजिंग। चीन (China) के उत्तर पूर्वी लियोनिंग प्रांत(North Eastern Leoning Province) में निवेश में हुए नुकसान (Investment losses) से गुस्साए एक व्यक्ति ने अपनी कार लोगों की भीड़ पर चढ़ा दी. घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत (5 death) हो गई. दलियान शहर के जन सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि शनिवार करीब आधी रात को व्यक्ति ने काले रंग की कार को शहर में सड़क पार कर रही भीड़ पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी है कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा हादसे में घायल हुए पांच अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लियू उपनाम वाले वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है. बाद में पुलिस ने बताया कि निवेश में हुए नुकसान से नाराज लियू ने समाज पर गुस्सा उतारने के लिहाज से यह अपराध किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved