• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस का संदिग्ध मामला आया सामने

  • May 24, 2021
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Jammu and Kashmir) के बाद अब ब्लैक फंगस (Black fungus) के मामले आने शुरू हो गए हैं। जम्मू में दो मामले आने के बाद रविवार को श्रीनगर में भी इस बीमारी का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। इसकी पुष्टि सीडी अस्पताल श्रीनगर के एचओडी डॉ. नवीद नजीर शाह (HOD Dr. Naveed Nazir Shah of CD Hospital Srinagar) ने की है। उनका कहना है कि मरीज को डेंटल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती किया गया है।

    उन्होंने कहा कि इस समय जो मरीज भर्ती है वह भी कोरोना संक्रमित था लेकिन कोरोना से ठीक हो गया था। मधुमेह से पीड़ित है। ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है। हमें सिर्फ अपना इलाज खुद नहीं करना है। डॉक्टर की सलाह के बिना स्टेरायड नहीं लेने हैं। ब्लड शूगर को नियंत्रण में रखना है। अभी तक जम्मू-कश्मीर में दो मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। पुंछ के 40 वर्षीय मरीज की मौत हो गई, जबकि जम्मू के 52 वर्षीय व्यक्ति इलाज के लिए जम्मू के बाहर चला गया।
    बता दें कि कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस ने चिंता बढ़ा दी है। हालांकि यह कोई नई बीमारी नहीं है लेकिन महामारी के बीच यह भी किसी चुनौती से कम नहीं है। इसी के चलते कुछ राज्यों ने ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित कर दिया है। राहत की बात यह है कि ब्लैक फंगस का शिकार मरीज कोरोना की तरह दूसरे को संक्रमित नहीं करता है इसलिए यह कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैल सकता है।

     

    Share:

    एसीसी का बड़ा फैसला, एशिया कप 2021 हुआ स्थागित, अब 2023 में होगा आयोजन

    Mon May 24 , 2021
      नई दिल्ली । इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup) को अब आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया है. अब एशिया कप इस साल के बाद अगले साल भी नहीं होगा, इसका आयोजन सीधा 2023 में किया जाएगा. इस साल जून में श्रीलंका (Srilanka) में इसका आयोजन होना था, लेकिन कोरोना वायरस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved