भोपाल। दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता(Cheetah) साल 1952 में ही भारत में विलुप्त (Extinct in India only in 1952) हो गया था. लेकिन अब एक बार फिर से इसे देश में बसाने की तैयारी हो रही है. बता दें कि इस साल नवंबर में अफ्रीका (Africa) से 10 चीतों को लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park in Madhya Pradesh) में बसाया जाएगा. मप्र के वन मंत्री विजय शाह (MP Forest Minister Vijay Shah) ने यह जानकारी दी.
वन मंत्री विजय शाह (MP Forest Minister Vijay Shah) ने बताया कि अफ्रीका से जो 10 चीते लाए जाएंगे, उनमें से 5 मादा चीता होंगी. संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए इस साल जून-जुलाई में दक्षिण अफ्रीका भी भेजा जाएगा. वहीं अक्टूबर-नवंबर में चीते भारत आ जाएंगे.
जिस कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों को रखा जाएगा, वह एमपी के श्योपुर जिले में स्थित है. इस नेशनल पार्क में चिंकारा, नीलगाय, जंगली भालू और हिरण आदि जानवर काफी संख्या में हैं. इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रोजेक्ट चीता के लिए 14 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. यह बजट नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी द्वारा एमपी और वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को दिया जाएगा. बता दें कि इस वक्त दुनिया में सिर्फ 7000 के करीब चीते बचे हैं, जिनमें से अधिकतर अफ्रीका में पाए जाते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved