एक तरफ यूपी समेत पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है. दूसरी तरफ अयोध्या में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है, जहां दस साल से छोटे तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस को ये नहीं पता चल सका है कि हत्या किसने की है.
ये मामला अयोध्या जनपद के इनायतनगर थानाक्षेत्र के खानपुर मजरे बरिया निसारु का है. जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. इसमें पति-पत्नी व तीन बच्चे शामिल हैं. मृतक तीन बच्चों में दो लड़के और एक लड़की है. इन तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से नीचे है.
इस मामले में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस परिवार की हत्या प्रॉपर्टी विवाद को लेकर की गई है. हत्या के बाद से हत्यारे फरार हो गए हैं हत्यारे संख्या में कितने थे इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अयोध्या के शीर्ष अधिकारी शीर्ष अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं.
कोरोना के बीच भी देशभर में हत्यारों और बलात्कारियों के हौसले बुलंद हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने सूचना दी है कि पहले से जारी प्रतिबंध अगले हफ्ते भी जारी रहेंगे. ये फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है.
इस दौरान पहले ही की तरह औद्योगिक गतिविधियां चालू रहेंगी. लेकिन आम लोगों के बाहर निकलने पर पहले की ही तरह पाबंदी रहेगी. इसके अलावा जरूरी सेवाओं की आवाजाही की अनुमति रहेगी जैसे वैक्सीन लगवाने जाने की. मेडिकल इमरजेंसी में हुई आवाजाही और औद्योगिक गतिविधियों से संबंधित आवागमन.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved