• img-fluid

    इस राज्य में रुका 18 से 44 साल वालों का कोरोना वैक्सीनेशन, ये है बड़ी वजह

  • May 23, 2021

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रदेश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर अहम बयान दिया है. सीएम ठाकरे ने कहा, ‘राज्य में वैक्सीन की किल्लत और आपूर्ति की रफ्तार की वजह से सरकार ने 18 साल की उम्र से 44 साल तक के एज ग्रुप वालों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान रोक दिया है.

    ‘जून में हालात सुधरने की उम्मीद’
    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जून में वैक्सीन की आपूर्ति में तेजी आएगी तब प्रदेश में चौबीसों घंटे टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से चलाया जाएगा. गौरतलब है कि आज मुंबई में सभी वैक्सीन केंद्र बंद रहे. बीएमसी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी. महाराष्ट्र सरकार लगातार सूबे में टीकों की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही है.

    बाल रोग विशेषज्ञों से चर्चा
    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रदेश में बच्चों के डॉक्टर्स (Paediatricians) से बात करते हुए ये जानकारी साझा की है. सीएम उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) कई बार कह चुके हैं कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होगी ऐसे दावों के बीच महाराष्ट्र में अतिरिक्त इंतजाम किए जाने की जानकारी कई बार साझा की गई है.

    गौरतलब है कि धारावी जैसे सघन आबादी वाले इलाकों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार साधने में उठाए गए फैसलों की तारीफ देश भर में हो चुकी है. इससे उत्साहित महाराष्ट्र सरकार कह चुकी है कि तीसरी लहर में किसी को भी ऑक्सीजन के लिए भटकना न पड़े इसके लिए राज्य में पहले से अनुमानित ऑक्सीजन की जरूरत के पूर्वानुमान के हिसाब से ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने पर काम शुरू हो चुका है.

    Share:

    मई में इस दिन मनाया जाएगा भगवान बुद्व का जन्‍मोत्‍सव, पढ़ें उनके अनमोल विचार

    Sun May 23 , 2021
    बुद्ध पूर्णिमा भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव है. यह बौद्ध धर्म के मानने वालों के लिए सबसे बड़ा उत्सव है। मान्‍यता है कि महात्‍मा बुद्ध का जन्‍म वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) को हुआ था। वैशाख माह की पूर्णिमा को ही बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इसी दिन उन्‍हें बोधि वृक्ष (Bodhi Tree) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved