• img-fluid

    Madhya Pradesh में NRI के लिए बनेगी Help Desk

  • May 23, 2021

    • दुनिया के अलग-अलग देशों में बसे मप्र के लोगों का सहयोग सराहनीय

    भोपाल। दुनिया भर में बसे मप्र (MP) के लोगों के लिए अब प्रदेश में अलग से हेल्प डेस्क (Help Desk) बनेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मप्र के निवासियों के समूह फ्रेंड्स ऑफ एमपी (Friends of MP) से वर्चुअल चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि संकट की इस घड़ी में वे अपने देश अपनी माटी को नहीं भूले तथा देश के लोगों की यथा संभव मदद की। ‘फ्रेंड्स ऑफ एम.पी’ (Friends of MP) द्वारा कोविड नियंत्रण (Covid Control) में मध्यप्रदेश को सराहनीय योगदान दिया गया है। मुख्यमंत्री ने फ्रेंड्स ऑफ एमपी (Friends of MP)  के साथ वर्चुअल मीट में फ्रेंड्स ऑफ एमपी (Friends of MP)  के सदस्य यूके लंदन से राजेश अग्रवाल एवं रोहित दीक्षित, यूएसए न्यूयॉर्क न्यू जर्सी से जितेंद्र मुछाल, यूएसए बोस्टन से प्रमित माकोड़े एवं संजीव त्रिपाठी, यूएसए लॉस एंजिल्स से सुनील अग्रवाल, सिंगापुर से डॉ. शिरीष जौहरी, कनाडा टोरंटो से रविकांत तिवारी तथा साउथ अफ्रीका जोहांसबर्ग से अलंकार मालवीय शामिल हुए।

    प्रदेश में संक्रमण दर 5% फीसदी से कम
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से आई। प्रारंभ में व्यवस्थाओं को लेकर कुछ परेशानियाँ जरूर सामने आईं, परंतु शीघ्र ही कोरोना को मध्यप्रदेश में नियंत्रित कर लिया गया। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 4.82 प्रतिशत है। अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के हिसाब से यह किसी भी महामारी के नियंत्रण की स्थिति को दर्शाता है।

    जन-सहयोग से कोरोना नियंत्रण
    चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में जन-सहयोग से कोरोना नियंत्रित किया गया है। प्रदेश के हर गाँव, वार्ड, ब्लॉक, जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह बनाए गए, जिन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए रणनीति तैयार कर उस पर अमल किया। जनता द्वारा स्व-प्रेरणा से कोरोना कफ्र्यू लगाया गया।

    तीसरी लहर की भी तैयारियाँ
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की भी तैयारियाँ की जा रही हैं। इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किए जाने के साथ ही जनता द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार, अधिक से अधिक जाँचें किए जाना तथा जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन किए जाने पर जोर दिया जा रहा है।

    एनआरआई ने दिए सुझाव
    यूएसए के डॉक्टर देवेंद्र दवे ने कहा कि उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवा प्रारंभ की है। एक ऐप के माध्यम से इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। कोविड मरीजों का तनाव दूर किया जाना आवश्यक है। यूएसए न्यूयॉर्क न्यूजर्सी के जितेंद्र मुछाल ने कहा कि हमारे साथियों एवं परिवारजनों की सरकार ने बहुत मदद की है। साउथ अफ्रीका जोहांसबर्ग के अलंकार मालवीय ने कहा कि मप्र सरकार द्वारा अनाथ बच्चों की सहायता तथा ऐसे व्यक्तियों के परिवारों की सहायता, जिनका कोविड से निधन हुआ है, के लिए बनाई गई योजनाएं अद्वितीय हैं। दक्षिण अफ्रीका सरकार मप्र को 45 करोड़ की सीपैप मशीन शीघ्र ही भिजवा रही है। यूएसए बोस्टन के प्रमित माकोडे एवं संजीव त्रिपाठी ने कहा कि यूएसए में योग एवं प्राणायाम कोविड उपचार में सहायक हो रहे हैं। पन्ना जिले में वे एक टेली मेडिसिन सेंटर बना रहे हैं। सिंगापुर के शिरीष जोहरी ने कोविड के मरीजों के साथ ही नॉन कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्था पर जोर दिया।

    Share:

    हाजीपुर में मरीजों का हाल जानने पहुंची कांग्रेस विधायक साहिबा डॉक्टर से उलझीं, जानें पूरा मामला

    Sun May 23 , 2021
    कोरोना (Corona) के इस दौर में जहां चुनैतियों से जूझती स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई खुल गई है वहीं संकट के इस दौर में भी कुछ जनप्रतिनिधि ठसक दिखाने से बाज नहीं आ रहे. हाजीपुर में मरीजों का हाल जानने के लिए कांग्रेस की महिला विधायक ने अस्पताल का दौरा किया. विधायक साहिबा अस्पताल (Hospital) पहुंचीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved