• img-fluid

    बदला मौसम का रुख, आसमान पटा बादलों से

  • May 23, 2021

    नौतपा 25 मई से, अब बंगाल की खाड़ी में हलचल,कल हो सकती है बूंदाबांदी
    उत्तर-पूर्व से चल रही हवाओं की रफ्तार 20 किमी प्रतिघंटा
    इंदौर।  नौतपा (Nautapa) से पहले मौसम (weather) में एक बार फिर बदलाव आया है। अब बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से प्रदेश में नौतपा से पहले आसमान में बादल छा गए हैं और कल बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।
    मई के आखिरी सप्ताह में चिलचिलाती गर्मी के बजाय तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे चल रहा है। इस बार पूरे गर्मी के तीन महीने से तापमान में उतार- चढ़ाव और हर सप्ताह मौसम (weather) बदलने का क्रम लगातार जारी है। अभी ताउते तूफान गुजरा ही था कि अब बंगाल (Bengal) की खाड़ी में नया सिस्टम डेवलप हो गया है। इसका असर प्रदेशभर में रहेगा। मालवा-निमाड़ में भी आसमान बादलों से पट गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश के आसार तो फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन नौतपा से पहले बूंदाबांदी जरूर हो सकती है। 25 मई से नौतपा की शुरुआत होगी। मौसम जिस तरह से चल रहा है, इससे नौतपा की शुरुआत में चिलचिलाती गर्मी के बजाय उमसभरी गर्मी रहने की पूरी संभावना है। दिन का तापमान 38 डिग्री और रात का 25 डिग्री के करीब चल रहा है, जो कि सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम बताया जा रहा है। वहीं उत्तर-पूर्व की ओर से चलने वाली हवा की रफ्तार 20 किमी प्रतिघंटे की है, जो बनी रहेगी।


    मौसम बदलते ही बढऩे लगे सर्दी-जुकाम के मरीज
    ताउते तूफान (Toute storm) के कारण शहर में बीते दिनों हुई बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। गर्मी के मौसम (weather) में अचानक आई ठंडक के कारण शहर में सर्दी-जुकाम के मरीज बढऩे लगे हैं। मौसम के बदलाव से पहले डाक्टरों के यहां कम मरीज पहुंच रहे थे, अब मरीजों की संख्या में करीब 10 प्रतिशत वृद्धि हुई है। चिकित्सकों के अनुसार कोरोना के चलते सामान्य ओपीडी में मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आई थी। पहले गर्मियों के मौसम में डेंगू, मलेरिया, जुकाम, खांसी, बुखार व उल्टी-दस्त आदि के मरीज आते थे। कोरोना के चलते सामान्य ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या में करीब 70 प्रतिशत कमी हो गई थी। अब बीते दिनों ताउते तूफान के कारण मौसम में आए बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम के मरीज ओपीडी में अधिक आ रहे हैं।

    Share:

    OnePlus की ये दो दमदार smart TV भारत में जल्‍द देगी दस्‍तक, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

    Sun May 23 , 2021
    इलेक्‍ट्रानि‍क डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus अपनी दो नई स्मार्ट टीवी भारत (India) में जल्‍द ही पेश कर सकती है। OnePlus Y सीरीज की स्मार्ट टीवी OnePlus TV 32Y1 और OnePlus TV 43Y1 पहले से भारत में बिक्री के लिए मौजूद है। ऐसे में OnePlus इसी सीरीज की नई स्मार्ट टीवी OnePlus TV 40Y1 आगामी 24 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved