img-fluid

जहाज Barge P-305 के मलबे को ढूंढ निकाला नौसेना ने, लापता 9 कर्मियों की तलाश जारी

May 23, 2021

मुंबई । भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ओर से भेजे गए गोताखोरों की टीम ने अरब सागर में ताउते चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) के कारण डूबे एफकॉन्स कंपनी के जहाज बार्ज पी-305 (Ship Barge P-305) का पता लगा लिया है। इस जहाज का मलबा समुद्र तल पर मिला है।

पी- 305 के लापता हुए शेष 9 कर्मियों की तलाश जारी है। इसके अलावा टग जयप्रदा के कर्मियों के खोज के प्रयास किए जा रहे हैं। नौसेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पी-305 के लापता हुए 75 में से 66 कर्मियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। शेष नौ कर्मियों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। इसके अलावा टग जयप्रदा के क्रू मेंबर की भी खोज की जा रही है। इधर ओएनजीसी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। एफकॉन्स कंपनी ने मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को 35 से 75 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मृतकों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी कंपनी उठाएगी।


डूबे जहाज का पता लगाने और लापता शेष कर्मचारियों को ढूंढने के लिए नेवी ने अपने दो जंगी जहाज आईएनएस मकर और आईएनएस तराशा को खोजी अभियान में भेजा है। पानी के भीतर खोज करने के लिए विशेष गोताखोरों की टीम को इन जहाजों से शनिवार की सुबह में भेजा गया था। पानी के अंदर जाकर इस टीम ने पी-305 का पता लगा लिया है।

Share:

इंदौर के 426 ग्रीन झोन गांव 1 जून से खुलेंगे

Sun May 23 , 2021
रेड और येलो झोन वाले गांवों में पूरी तरह से नाकेबंदी रहेगी एक गांव से दूसरे गांव के लोगों के आने जाने पर भी रोक लगाएगा प्रशासन गांवों में भी जागरूकता के चलते स्थिति नियंत्रण में… इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की चेन पूरी तरह से तोडऩे के लिए विशेष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved