img-fluid

इंदौर के 426 ग्रीन झोन गांव 1 जून से खुलेंगे

May 23, 2021

रेड और येलो झोन वाले गांवों में पूरी तरह से नाकेबंदी रहेगी
एक गांव से दूसरे गांव के लोगों के आने जाने पर भी रोक लगाएगा प्रशासन
गांवों में भी जागरूकता के चलते स्थिति नियंत्रण में…
इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की चेन पूरी तरह से तोडऩे के लिए विशेष सजगता से कार्य किया जा रहा है। इंदौर जिले के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र महू, सांवेर, देपालपुर एवं हातोद में कुल 609 गांव हैं, जिनमें से 426 गांवों को ग्रीन झोन बनाते हुए यहां 1 जून से कुछ शर्तों के साथ खोलने की तैयारी की गई है। इन गांव में जीरो प्रतिशत केस हैं, इसलिए इन गांवों के खोलने से प्रशासन को किसी प्रकार का डर नहीं है। हालांकि इन गांवों में भी 31 मई तक किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी।
इसके अलावा इंदौर जिले (Indore District) के 93 गांवों को रेड झोन (Red Zone,) बनाया गया है। इन गांवों में आज से पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गई है। गांव के लोगों को तो कहीं आने-जाने पर तो रोक लगाई ही गई है, साथ ही दूसरे गांवों से आने-जाने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन की टीम भी आज से गांव में विशेष नजर रख रही है। जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने बताया कि सभी एसडीएम, तहसीलदार, आरआई, पटवारी, जनपद पंचायत और नगर पंचायत अधिकारियों के साथ ही ग्राम के सरपंच को आदेश दिए गए हैं कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए सक्रियता से कार्य करें। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम आज से गांवों में जाकर जो लोग सर्दी, खांसी और बुखार सहित अन्य बीमारियों से पीडि़त हैं उन्हें राधास्वामी कोविड सेंटर भेजा जाएगा। साथ ही लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जायेगा। जब तक रेड झोन गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी नहीं आ जाती और संक्रमित मरीजों का रेट पांच प्रतिशत से नीचे नहींहो जाता, तब तक इन गांवों में गतिविधियां नहीं खोली जाएंगी।


90 येलो झोन गांवों में नहीं मिलेगी कोई छूट
प्रशासन ने इंदौर जिले (Indore District) में 90 येलो झोन गांव बनाए हैं, जहां 1 से लेकर 3 संक्रमित मरीज हैं। इन गांवों में भी किसी प्रकार की छूट नहीं रहेगी। अधिकारियों की टीम आज से इन गांवों में घर-घर जाकर सर्वे करते हुए सर्दी, खांसी व बुखार सहित अन्य बीमारियों वाले मरीजों को दवाइयों की किट उपलब्ध कराएगी। साथ ही ज्यादा गंभीर मरीजों को अस्पतालों व कोविड सेंटर में उपचार के लिए भेजा जाएगा। गांव के लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों में रहें और मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नहीं भूलें।

रेड और येलो झोन वाले गांवों में भी संक्रमण दर जीरो प्रतिशत करने के लिए जी-जान से जुटे अधिकारी
इंदौर जिले (Indore District) के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों के रेड और येलो झोन गांवों में भी संक्रमण दर 0 प्रतिशत करने के लिए अधिकारी जी-जान से जुट गए हैं। इन गांवों के लोगों को बाहर निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही जो लोग नए संक्रमित हो रहे हैं उन्हें तुरंत उपचार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा लोगों से भी अपील की गई है कि कोरोना महामारी से डरें नहीं, बल्कि आगे आकर बताएं, तभी उपचार होगा। प्रशासन का प्रयास है कि 31 मई तक पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने से इन गांव में भी संक्रमण दर कम हो सकती है।

Share:

ठसाठस भरी जेलों में कोरोना फैला अब करेंगे खाली

Sun May 23 , 2021
5 हजार से ज्यादा कैदियों को पैरोल पर करेंगे रिहा इन्दौर। प्रदेश की सभी जेलों में वैसे भी क्षमता से अधिक कैदी भरे रहते हैं। अभी कोरोना काल (Corona Era) में भी तमाम अपराधों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के चलते कैदियों की संख्या में कमी नहीं है। हालांकि कोरोना प्रोटोकाल (Corona Protocols)  का उल्लंघन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved