img-fluid

Aarti Singh समंदर में दे रही बोल्ड पोज, Oops मूवमेंट का शिकार होते यूं बचीं

May 23, 2021

मुंबई। गोविंदा(Govinda) की भांजी और ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) फेम आरती सिंह (Aarti Singh) ने वाटर बोट (Water Boat) पर कुछ ऐसे पोज दिए के वह Oops Moment का शिकार होते-होते बची हैं. इन तस्वीरों को खुद आरती से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
दरअसल कॉमेडियन कृष्णा (Comedian krishna) की बहन और गोविंदा की भांजी एक्ट्रेस आरती सिंह (आरती सिंह (Aarti Singh)) बिग बॉस (Bigg Boss) के दौरान अपनी सादगी के लिए पसंद की जाती थीं, लेकिन अब उनका अंदाज काफी बदल चुका है.
एक्ट्रेस लगातार अपने बोल्ड अंदाज (Bold style) की पिक्स फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो तस्वीर शेयर की हैं, उनके कारण वह ट्रोल भी हो रही हैं और सिंपेथी भी पा रही हैं.


 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arrti singh (@artisingh5)

आरती इन तस्वीरों बिकिनी पहन जेट स्की पर पोज देने की कोशिश करती दिखाई आई. जिसके चलते वह Oops Moment का शिकार होते-होते बचीं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में लिखा है, ‘पोज देने की कोशिश और हार मान ली.’
उन्होंने बिकिनी के साथ कमर पर एक दुपट्टा बांधा हुआ है, जो उनके डिसबैलेंस होने के कारण काफी हद तक उड़ ही गया, इस तस्वीर पर उनके फैंस उनसे नाराजगी जता रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें आरती से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
बता दें कि आरती इन दिनों अपनी टाइपकास्ट इमेज को तोड़ने के लिए आए दिन बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Share:

जहाज Barge P-305 के मलबे को ढूंढ निकाला नौसेना ने, लापता 9 कर्मियों की तलाश जारी

Sun May 23 , 2021
मुंबई । भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ओर से भेजे गए गोताखोरों की टीम ने अरब सागर में ताउते चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) के कारण डूबे एफकॉन्स कंपनी के जहाज बार्ज पी-305 (Ship Barge P-305) का पता लगा लिया है। इस जहाज का मलबा समुद्र तल पर मिला है। पी- 305 के लापता हुए शेष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved