• img-fluid

    गुजरात: Black fungus की चपेट में आया 15 साल का बच्‍चा, सप्ताह पहले ही हुआ था कोरोना से ठीक

  • May 23, 2021


    अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद(Ahmedabad) में 15 वर्षीय एक किशोर में म्यूकोरमाइकोसिस संक्रमण का पता चला है जो एक सप्ताह पहले ही कोविड-19 से ठीक हुआ था. यह जानकारी उस किशोर का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने शनिवार को दी. शहर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक बंसल ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में किसी बच्चे में म्यूकोरमाइकोसिस (Mucomycosis)का यह पहला मामला हो सकता है.

    उन्होंने कहा, ”उक्त किशोर को 14 अप्रैल को कोरोना वायरस (Corona virus) के लक्षणों के साथ यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह बाद में संक्रमण की पुष्टि के बाद 10 दिनों के लिए आईसीयू में था. उसे ऑक्सीजन, रेमेडिसविर के साथ-साथ स्टेरॉयड (Steroids) भी दिया गया और 24 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एक सप्ताह बाद उसमें नये लक्षण दिखने शुरू हुए जैसे दांतों दर्द और तालू में एक छोटा अल्सर, जो अंततः म्यूकोरमाइकोसिस बन गया.”



    डॉ बंसल ने कहा, ”उसकी सर्जरी करनी पड़ी जिसमें जिसमें उसका दाएं हिस्से का तालु और दाहिनी ओर के ऊपर के दांत हटा दिए गए और उसकी साइनस साफ की गई. उसकी हालत स्थिर है और उसे अगले तीन से चार दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जानी चाहिए. मेरी जानकारी में यह अहमदाबाद में किसी बच्चे में म्यूकोरमाइकोसिस का यह पहला मामला है.”

    Share:

    LGBT के खिलाफ हिंसा और नफरती भाषा को अपराध बनाने के कानून पर इटली में सामाजिक तनाव बढ़ा

    Sun May 23 , 2021
    रोम। इटली (Italy) में समलैंगिक- बाइसेक्सुअल- ट्रांसजेंडर (LGBT) समुदायों को इंसाफ दिलाने के लिए प्रस्तावित एक कानून(Law) से सामाजिक तनाव (Social tension) पैदा हो गया है। इस बिल में एलजीबीटी समुदायों(LGBT Community) के खिलाफ हिंसा(Violence) और नफरत भरी बातों (hate speech) को अपराध बनाने के प्रावधान है। कैथोलिक चर्च और दक्षिणपंथी राजनीतिक समूह प्रस्तावित कानून […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved