• img-fluid

    मध्यप्रदेश पर्यटन पर आधारित ट्रेवल शो द जिप्सीस का होगा प्रसारण, आप के लिए है खास…

  • May 22, 2021

    एमपी टूरिज्म बोर्ड के साथ ट्रेवलएक्सपी चैनल द्वारा निर्मित
    भोपाल। मध्यप्रदेश पर्यटन (Madhya Pradesh Tourism) को बढ़ावा देने के लिए, दुनिया के पहले 4के इंटरनेशनल ट्रैवल चैनल ट्रेवलएक्सपी (4K International Travel Channel TravelXP) ने मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आधारित एक ट्रैवल शो ‘द जिप्सीस’ (Travel Show ‘The Gypsies’) का निर्माण किया है, जो 28 मई 2021 को शाम 7:30 बजे ट्रेवलएक्सपी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।



    इस संबंध में शनिवार प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक म.प्र. पर्यटन बोर्ड (Principal Secretary Tourism and Managing Director M.P. Tourism Board) शिव शेखर शुक्ला (Shiv Shekhar Shukla) ने कहा कि ट्रेवलएक्सपी के सहयोग से हमें दुनिया भर के यात्रा-प्रेमियों तक पहुँचने में मदद मिलेगी और वे निश्चित रूप से पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित होंगे। उन्‍होंने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने इस ट्रेवल शो को बनाने में एसोसिएट पार्टनर की भूमिका निभायी है। कार्यक्रम को ट्रेवलएक्सपी इंडिया फ़ीड, ट्रेवलएक्सपी तमिल, ट्रेवलएक्सपी (यूरोप), ट्रेवलएक्सपी 4के यूएसए, ट्रेवलएक्सपी (जर्मनी) और यूके (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय) चैनलों पर प्रसारित किया जायेगा। ‘द जिप्सीस’ का ट्रेलर लॉन्च होने के 12 घंटों के भीतर ही आधा मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।


    शुक्ला ने बताया कि ट्रेवल शो ‘द जिप्सी’ की शूटिंग इस साल की शुरुआत में सभी कोविड प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए की गई थी। लोकप्रिय अभिनेत्री, प्रभावशाली और वीजे क्रिसन बैरेटो और बेनाफ्शा सूनावाला ने पूरे मध्यप्रदेश में भ्रमण किया, स्थानीय रीति-रिवाजों की खोज की और प्रदेश के सबसे शानदार स्थलों के रोमांच से जुड़ते हुए इस ट्रेवल शो को शूट किया है।


    इस दौरान शुक्ला का कहना यह भी रहा कि ट्रेवलएक्सपी के साथ साझेदारी एमपी टूरिज्म की मध्यप्रदेश के टूरिज्म को प्रचार करने की रणनीति के लिए एक अहम कदम है, जो मध्यप्रदेश टूरिज्म को नीदरलैंड, बुल्गारिया, दुबई, यूके, आयरलैंड और भारत सहित 40 से अधिक देशों के 12 करोड़ से अधिक घरों के पर्यटन प्रेमियों को आकर्षित करेगा। ट्रेवलएक्सपी चैनल पर यह शो सब्सक्रिप्शन लेने वाले दर्शकों के लिए प्री-रिलीज़ भी किया जाएगा।(हि.स.)

    Share:

    मुस्लिम क्षेत्र में खोला गया कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर

    Sat May 22 , 2021
    जबलपुर | गोहलपुर में आज कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination st) चालू हो गया, इस संबंध में जमा खान ने बताया कि गोहलपुर मोमिन ईदगाह के सामने हिंदी स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर चालू किया गया, जिसमें 45+ आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस वैक्सीनेशन सेंटर के उद्घाटन में आए भाजपा नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved