नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income tax department) 7 जून को अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing portal) http://incometax.gov.in लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए मौजूदा ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing portal) 1 से 6 जून तक बंद रहेगा। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट (Tweet) करके यह जानकारी दी है।
आयकर विभाग ने ट्वीट कर आयकरदातों (Income tax accounts) से यह अनुरोध किया है कि वे 31 मई तक अपने सभी काम का निपटारा कर लें। ताकि इस दौरान किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सके। विभाग ने बताया कि मौजूदा ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing portal) http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home 1 से 6 जून तक के लिए बंद रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved