55 हजार गरीबों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
निगम के कम्प्यूटर आपरेटरों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
इन्दौर। शासन की योजना आयुष्मान के तहत शहर के 55 हजार गरीबों को पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज कराने का लाभ दिलाने के लिए नगर निगम (municipal Corporation) ने प्रयास तेज कर दिए हैं। ऐसे लोगों का सर्वे पूर्व में ही हो चुका था और अब निगम के झोनल कार्यालयों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए निगम के कम्प्यूटर आपरेटर (computer operators) को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कल इस सिलसिले में निगम और प्रशासन के अफसरों की बैठक भी हुई थी।
शहर के निजी अस्पतालों में नगरीय सीमा में रहने वाले लोग पांच लाख रुपए तक का अपना उपचार करा सकेंगे और इसको लेकर अब प्रशासन और नगर निगम (municipal Corporation) ने राशन पर्चियां बनाने के समान अभियान शुरू किया है। कल अपर कलेक्टर पवन जैन, निगम के अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव, निगम उपायुक्त नरेंद्र शर्मा की मौजूदगी में बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि शहर में 55 हजार ऐसे गरीब परिवार हैं, जिन्हें आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) का लाभ दिलाया जाना है और इनमें कई परिवार ऐसे हैं, जिनके कार्ड नहीं बने हैं। उनके कार्ड बनाने की प्रक्रिया निगम द्वारा शुरू की जाएगी। इसके लिए निगम के झोनलों पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटरों को प्रशिक्षण देने का कार्य आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के जिला समन्वयक विवेकसिंह द्वारा तमाम जानकारी के साथ-साथ किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कार्ड बनाने में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न आए। राशन पर्चियों के दौरान गरीब परिवारों का पूर्व में ही सर्वे कर लिया गया था और ऐसे करीब 55 हजार पात्र पाए गए हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ दिलाया जाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved