• img-fluid

    राहत, इन्दौर में कोविड सेंटर हुए खाली

  • May 22, 2021

    36 दिन बाद फिर सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार से कम
    863 नए संक्रमित, 2001 हुए डिस्चार्ज
    इन्दौर।  शहर में जिस तरह से नए संक्रमितों का आंकड़ा कम हो रहा है, उसी प्रकार उपचाररत मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी दर्ज हो रही है। 36 दिनों बाद एक्टिव केस का आंकड़ा जहां 10 हजार के नीचे आया है, वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) भी खाली होने लगे हैं। सक्रिय मरीजों के कम होने से अब जिले में मात्र 9432 मरीज ही उपचाररत हैं।
    कल देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) के अनुसार 9914 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिनमें 863 नए संक्रमित मरीज (Infected Patients)  मिले हं, वहीं 11 रिपीट पॉजिटिव हैं। 29 लोगों के सैंपल खारिज भी हुए। 6142 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से तो 3522 की रैपिड एंटीजन किट से की गई। एक्टिव केस पिछले माह 15 अप्रैल के बाद से लगातार 10 हजार से अधिक ही बने हुए थे, जो 18 हजार तक पहुंच गए थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से इसमें लगातार कमी हो रही है। डिस्चार्ज (Discharge) होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। लगातार बड़ी संख्या में लोग डिस्चार्ज हो रहे हैं। जारी बुलेटिन के अनुसार 2001 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक इस महामारी से 1301 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कल 7 लोगों की मृत्यु हुई। अब तक जिले में 13 लाख 85 हजार 204 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से 1 लाख 44 हजार 472 लोग संक्रमित मिले हैं।


    दो तहसीलदारों को तहसील से मुक्त कर कोविड व्यवस्था की सौंपी जिम्मेदारी
    जिला प्रशासन द्वारा दो तहसीलदारों को तहसील की जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए कोविड की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में भू-अभिलेख कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार सुनील जायसवाल को टप्पा सिमरोल तथा जूनी इंदौर के नायब तहसीलदार रितेश जोशी को टप्पा आंबेडकर नगर महू में कोविड व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

    Share:

    INDORE : तीसरी लहर की तैयारी, बच्चों के लिए 400 बेड की तैयारी

    Sat May 22 , 2021
      चाचा नेहरू अस्पताल में सिर्फ 7 बच्चे ही भर्ती इन्दौर। कोरोना की दूसरी लहर ने छोटे बच्चों (young children) पर भी असर डाला और उन्हें भी अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ा। छोटे बच्चों के लिए चाचा नेहरू अस्पताल (Chacha Nehru Hospital) में व्यवस्था की गई थी, जिसमें अब सिर्फ 7 बच्चे ही भर्ती हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved