स्पेन (Spain) के सेउटा (Ceuta) और मेलिला एन्क्लेव (मेलिला एन्क्लेव ) से प्रवासी यूरोप पहुंचने की कोशिश कर रहे है. अधिकांश प्रवासियों को युवा बताया गया है, लेकिन कई परिवार भी है. वे सोमवार की तड़के सेउटा पहुंचने लगे. क्रॉसिंग के दौरान कम से कम एक की मौत हो गई. इसी दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने पढ़ने और देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे.
प्लास्टिक की बोतलों के सहारे समुद्र में तैर रहा नाबालिग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक किशोर बच्चा प्लास्टिक की खाली बोतलों को अपनी कमर और कपड़ों से बांधकर समंदर में तैरने की कोशिश कर रहा है. भावुक कर देने वाले इस वीडियो में वो रो रहा है, चिल्ला रहा है और अपनी बेबसी जाहिर कर रहा है.
किनारे पहुंचते ही भागने लगा बच्चा
जब इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि ये प्रवासी लड़का स्पेन-मोरक्को सीमा में तैरते हुए स्पेन के उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र सेउटा पहुंचा है. किसी तरह जब ये बच्चा किनारे पहुंचा और मौजूद दीवार को फांदकर के शहर की ओर भागने लगा तो सैनिकों ने उसे रोक लिया.
जब बच्चे ने सैनिक से कहा- वापस जाने के बजाय मरना पसंद करूंगा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेनिश सैनिकों ने जब उस लड़के को हिरासत में लिया तो वो लड़का कहने लगा- ‘मैं वापस नहीं जाना चाहता. मेरा मोरक्को में कोई नहीं है. मैं वापस जाने के बजाय ठंड से मरना पसंद करूंगा.’ जवान ने आगे कहा, ‘मैंने कभी इतने नौजवान युवक को ऐसा कहते नहीं सुना’.
2 दिन में 8000 लोग स्पेन में हुए दाखिल
दरअसल, मोरक्को से सेउटा के उत्तरी अफ्रीकी एन्क्लेव में बड़ी संख्या में प्रवासी स्पेन में प्रवेश कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए स्पेन ने अब सैनिकों को बॉर्डर पर तैनात कर दिया है. स्पेन के अधिकारियों ने मुताबिक, बीते दो दिनों में करीब 8,000 लोग मोरक्को से एन्क्लेव में पहुंचे हैं.
प्रवासियों में सबसे ज्यादा किशोर शामिल
स्पेन सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, प्रवासियों में सबसे ज्यादा 1,500 किशोर शामिल हैं, जो या तो सीमा की बाड़ के चारों ओर तैरते रहे या कम ज्वार वाले इलाके में चले गए. हालांकि स्पेन का दावा है कि इनमें से आधे प्रवासियों को वापस मोरक्को भेज दिया गया है.
प्रधानमंत्री ने दिए कानून व्यवस्था बहाल रखने के आदेश
वहीं स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज ने कानून-व्यवस्था को बहाल रखने का आदेश दिया है. इसके बाद वे संकट से निपटने के लिए सेउटा और मेलिला की यात्रा करने निकल पड़े, जिसने मोरक्को के साथ राजनयिक तनाव को बढ़ा दिया. उधर मोरक्को ने भी परामर्श के लिए अपने राजदूत को वापस स्वदेश बुला लिया है.
बॉर्डर पर सेना की तैनाती से कंट्रोल में आई हालात
आंतरिक मंत्री फर्नांडो ग्रांडे मारलास्का ने कहा कि 200 सैनिक, साथ ही 200 अतिरिक्त पुलिस सेउटा के सामान्य 1100 मजबूत सीमा बल की सहायता के लिए जा रहे है. एन्क्लेव में लगभग 80,000 निवासी हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि समुद्र के रास्ते प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों की संख्या में कमी आई है. कुछ प्रवासी स्वेच्छा से मोरक्को लौट रहे हैं जबकि अन्य को सैनिकों द्वारा ले जाते हुए देखा जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved