नई दिल्ली। कोरोना(Corona) के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत में अब ब्लैक फंगस(Black fungus) भी आ चुका है. राज्यों में ब्लैक फंगस(Black fungus) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ये बीमारी धीरे धीरे महामारी(Pandemic) का रूप ले रही है. यूपी, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों की कोरोना के बीच ब्लैक फंगस (Black fungus) की दस्तक से मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. देश में अबतक इस बीमारी के 7 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 200 से ज्यादा मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
गौरतलब है कि कोरोना (Corona) के जख्म अभी भरे भी नहीं, लड़ाई जारी है, इसकी तीसरी लहर का खौफ भी है लेकिन ये कोरोना अब अपने साथ ब्लैक फंगस(Black fungus) का खतरा लेकर आ चुका है. कोरोना की तरह ये भी अब धीरे धीरे अपने पैर फैला रहा है. इसे हल्के में लेना कोरोना जैसी मुश्लिलें पैदा कर सकता है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वाराणसी में स्वास्थकर्मियों से बातचीत में इस बीमारी से सावधान रहने की सलाह दी. कई राज्यों ने तो इसे बाकायदा महामारी घोषित कर दिया है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले
सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले महाराष्ट्र में आए हैं. इतनी संख्या में फंगस इन्फेक्शन पहले कभी नहीं देखा गया था, जितना कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अभी देखा गया है. इस बीमारी के चपेट में आने से आंखों की रोशनी के साथ साथ जबड़ा भी खोना पड़ सकता है. मरीज की जान भी जा सकती है.
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का आग्रह कर चुका है. इसमें कहा गया है कि ब्लैक फंगस को नोटिफाइड डिजीज श्रेणी में डाला जाए. ये कोरोना मरीजों की मौत की वजह बन रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved