नई दिल्ली। मोदी सरकार(Modi Government) ने Facebook को यूजर्स के डेटा बताने के लिए 40,300 रिक्वेस्ट भेजें. ये रिक्वेस्ट भारत सरकार(Indian Government) की ओर से Facebook को 2020 में दूसरी छमाही के दौरान भेजे गए. ये जनवरी से जून 2020 तक यूजर्स डेटा रिक्वेस्ट से 13.3 परसेंट ज्यादा है. इस दौरान 35,560 रिक्वेस्ट Facebook को मिले.
Facebook की लेटेस्ट Transparency के अनुसार सेकेंड हाफ में कंपनी ने 878 आइटम्स के भारत में एक्सेस को रोक दिया था. इसके लिए Facebook को भारत सरकार की ओर से आदेश दिया गया था. ये सभी आइटम्स Section 69A IT Act, 2000 का उल्लंघन कर रहे थे. इसमें वैसे कंटेंट भी शामिल थे जो स्टेट की सिक्योरिटी को डिस्टर्ब कर रहे थे.
रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार ने जुलाई से दिसंबर 2020 के पीरियड में 40,300 रिक्वेस्ट की थी. इसमें से 37,865 लीगल प्रोसेस रिक्वेस्ट थे. इसमें 2,435 इमरजेंसी डिस्क्लोजर रिक्वेस्ट भी शामिल थे. दुनियाभर में सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट अमेरिका ने भेजे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved