• img-fluid

    पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत में फलस्तीन समर्थन रैली के दौरान बम विस्फोट, सात लोगों की मौत

  • May 22, 2021

     

    बलूचिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान (Southwest Baluchistan) प्रांत में शुक्रवार को फलस्तीन (Palestine) के समर्थन में एक रैली के दौरान हुए बम विस्फोट (detonate the bombs) में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

    बलूचिस्तान प्रांत की सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा कि यह विस्फोट उस समय हुआ, जब रैली चमन शहर के एक बाजार से होकर गुजर रही थी।

    शाहवानी ने पहले बताया कि इस धमाके में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 10 लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि शेष लोगों को क्वेटा के अस्पतालों में भेजा गया है।


    इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि बम धमाके में सात लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। यह रैली फलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए निकाली जा रही थी। इस रैली में पश्चिम एशिया (West asia) में अस्थिरता पैदा करने की धमकी भी दी गयी।

    दरअसल, इजराइल (Israel) और फलस्तीन के बीच पिछले 11 दिनों से संघर्ष चल रहा है जिसमें अब तक 240 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

    विस्फोट वाली जगह को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है। इस रैली का आयोजन इस्लामिक राजनीतिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-नजरयाती (JUI-N) ने किया था। रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर लुनी और कारी महरुल्ला भी मौजूद थे। दोनों नेता सुरक्षित हैं।

    शाहवानी ने कहा कि हमला करने वाले लोग फलस्तीन के प्रति एकजुटता के खिलाफ हैं और वे इजराइल का समर्थन करते हैं।

    प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में यह पता चला है कि रैली समाप्त होने से कुछ समय पहले ही एक धार्मिक नेता के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया गया।

    बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस हमले की निंदा की है। इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।

    गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में सेरेना होटल की पार्किंग में एक धमाका हुआ था,जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी और 12 अन्य घायल हो गए थे।

    उसी होटल में चीन के राजदूत रुके हुए थे, लेकिन विस्फोट के समय वह होटल में मौजूद नहीं थे।

    Share:

    सीरम ने टीकों की किल्लत से बने हालात के लिए सरकार पर फोड़ा ठीकरा, कहा- बिना संख्या देखे बढ़ाया दायरा

    Sat May 22 , 2021
      नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर (Second Wave) के दौरान कोरोना टीकों (Corona Vaccine) की घोर किल्लत ने कोढ़ में खाज जैसे हालात बना रखे हैं। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनियों में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved